अगली ख़बर
Newszop

आंधी-बारिश…यूपी-बिहार से लेकर हिमाचल तक अलर्ट, दशहरे पर दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?

Send Push

अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. अब भी मौसम बारिश बरसा रहा है. मौसम विज्ञानियों की ओर से कहा गया कि मानसून के वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन देश में मानसून वापस करवट ले रहा है. लौटता मानसून एक बार फिर से कई राज्यों में बारिश बरसाने को तैयार है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है.

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो अलग-अलग कम दबाव क्षेत्रों की वजह से कई राज्यों में बारिश, तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं. बारिश आज दशहरे के त्योहार में भी खलल डाल सकती है. दिल्ली में आज बारिश के साथ आंधी देखने को मिल सकती है. तीन, चार और पांच अक्टूबर को दिल्ली में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. फिर छह और सात तारीख को बारिश हो सकती है.

यूपी में बरसेंगे मेघ

यूपी में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. यहांं आसमान में काले बादल हैं. आज यानी दशहरे पर राज्य के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दशहरे पर लखनऊ से वाराणसी तक मॉनसूनी बादलों की परेड होगी. यूपी में अगले 3 दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. अगले 24 घंटे बाद कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

बिहार में बदला मौसम

बिहार के मौसम में बुधवार को अचानक से बदलाव देखने को मिला. पटना समेत कई जिलों में बरसात हुई. दशहरे पर भी बिहार के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है. आज राज्य के 19 जिलों में मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है. झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में 3 अक्टूबर तक बादल छाए रहने की संभावना है. राज्य में दशहरे पर बारिश हो सकती है. राज्य के 12 जिलों में 2 और 3 अक्तूबर को कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है.

इन राज्यों में होगी बारिश

चक्रवाती परिसंचरण के कारण 4 अक्टूबर तक पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में गरज चमक के साथ भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. दशहरे के दिन प्रदेश के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

देहरादून के कुछ इलाकों में बिजली के चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दशहरे के दिन हिमाचल प्रदेश भी बारिश से भिगेगा. 4 अक्टूबर तक प्रदेश के कई स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है. 5 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 6 अक्टूबर को कई स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 7 अक्तूबर को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें