आज के समय में बकरी पालन बहुत ही आम हो चुका है। बकरी पालन एक ऐसा कार्य है जिसमें पैसा तो कम खर्च होता ही है साथ ही इसे कमाई इतनी ज्यादा हो जाती है कि किसान हो या पशुपालक बकरी पालन करने में पीछे नहीं हटते हैं। आज हम आपको ऐसी बकरी की नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक गाय के बराबर दूध देने में सक्षम रहती है। इस बकरी का पालन आपके लिए एक बहुत धांसू जरिया साबित हो सकता है कमाई करने का। आइए इस बकरी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
खास नस्ल की बकरीहम जिस बकरी के बारे में बात कर रहे हैं यह बकरी बहुत ही शानदार बकरी है। यह बकरी छोटी सी होने के बावजूद भी गाय के बराबर दूध देने की क्षमता रखती है। इस खास नस्ल की बकरी का नाम सानेन है। इस बकरी का पालन अगर आप करते हैं तो आपको बता दे कि यह एक स्विजरलैंड की नस्ल है। इसका पालन स्विजरलैंड में खास तौर पर किया जाता है। यह ज्यादा दूध देने के लिए पहचानी जाती है।
दूध देने की क्षमतासानेन नस्ल की बकरी रोजाना आपको 4 से 5 लीटर दूध प्रदान करती है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । बता दे इस नस्ल की बकरी का पालन लगभग 80 देश में किया जाता है। इतना ही नहीं इस बकरी की से आप दो तरह से कमाई कर सकते हैं। इस बकरी का मांस और दूध दोनों ही मार्केट में बेचा जाता है जिससे आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं। इस नस्ल की बकरी का पालन खास तौर पर दूध और मांस के लिए किया जाता है।
सानेन नस्ल से कमाईसानेन नस्ल की बकरी से कमाई की अगर बात करते हैं तब ऐसे में इस बकरी से रोजाना 4 से 5 लीटर दूध प्राप्त होता है जिसको बेचकर आप कमाई कर सकते हैं साथ ही इस नस्ल की बकरी के मांस की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड होती है तो आप इस बकरी का मांस बेचकर भी कमाई कर सकते हैं। इस नस्ल की बकरी का पालन आपको अच्छा खासा मुनाफा कमा कर देगा।
You may also like
खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर....पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों को दी है खुली छुट - उधर से गोली चले तो इधर से चले टोप का गोला...
Video: ट्रेन में चाय के नाम पर मिल रहा जहर, घिनौनी हरकत देख हो जाएंगे हैरान ˠ
उत्तर प्रदेश मतलब भारत की 'डिफेंस आत्मनिर्भरता' का नया आधार
'पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद, पीओके लेने का सही समय' : धीरेंद्र शास्त्री
मदर्स डे पर काजल, नुसरत समेत इन एक्ट्रेसेस ने दी बधाई, कहा- 'आज मैं जो हूं, सिर्फ आपकी वजह से'