सागर: आपने किस्से-कहानियों में सुना होगा कि इंसान ही नहीं, बल्कि कभी-कभी जानवर भी बदला लेते हैं. जाने माने एक्टर जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ में एक कुत्ता अपने मालिक की मौत का बदला लेता है. मध्यप्रदेश के सागर शहर में कुत्ते के बदले की घटना सामने आई है. जहां एक कुत्ते ने करीब 12 घंटे बाद टक्कर मारने वाली कार से बदला लिया. वह दिन भर इंतजार करता रहा और रात करीब डेढ़ बजे घर के बाहर पार्क कार को चारों ओर से पंजे से खरोंच दिया.
इस दौरान उसके साथ एक और कुत्ता भी था. कुत्ते की यह हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसे देखकर कार मालिक का पूरा परिवार हैरान है. हालांकि, बदला लेने वाले कुत्ते ने कार चालक या उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.
दरअसल, शहर के तिरुपतिपुरम में रहने वाले प्रहलाद सिंह घोसी 17 की दोपहर करीब 2 बजे परिवार को लेकर एक शादी समारोह में जाने घर से निकले थे. घर से करीब 500 मीटर दूर कॉलोनी के एक मोड़ पर वहां बैठे काले रंग के कुत्ते को कार की टक्कर लग गई थी. इसके बाद वह बहुत दूर तक भौंकते हुए कार के पीछे दौड़ता रहा.
महेश्वर में होगी MP कैबिनेट की मीटिंग, अहिल्याबाई को दी जाएगी श्रद्धांजलि उधर, रात में करीब एक बजे शादी से लौटकर वापस घर पहुंचे और कार को सड़क किनारे पार्क करके सो गए. सुबह उठकर देखा तो कार में चोरों ओर से खरोंच लगी थी, तो सोचा कि कोई बच्चे पत्थर से रगड़ गए हैं, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक कुत्ता कार को पंजों से खरोंचते नजर आया.
पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर अचानक से याद आया कि दोपहर में इसी कुत्ते को कार से टक्कर लगी थी. कुत्ते ने कार को चारों तरफ से खरोंच दिया था. दूसरे दिन कार लेकर शोरूम में उसकी डेंटिंग-पेंटिंग कराने करीब 15 हजार रुपए का खर्चा आया.
You may also like
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल स्थगित, पीएसएल भी यूएई में शिफ़्ट किया गया
इस होटल में परोसी जाती है सोने की बिरयानी, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश ˠ
Health Tips- क्या आपका शरीर सुबह उठते ही अकड़ा हुआ रहता हैं, जानिए इसकी वजह
Health Tips- स्वस्थ शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
भारत-पाक तनाव के बीच महबूबा मुफ्ती की शांति की अपील- "मोदी जी, फोन उठाएं, बातचीत शुरू करें"