आरंग। पढ़ने को थोड़ा अजीब लगेगा कि महासमुंद जिले के रेत खदान में रेत से भरे हाइवा में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और इसकी जांच रायपुर जिले की पुलिस कर रही है, लेकिन ये सच है. शुक्रवार को महासमुंद जिले के बरबसपुर रेत खदान में रेत से भरे हाइवा वाहन में दबने से आरंग के ग्राम पारागांव निवासी संतु पाल की दर्दनाक मौत हो गई. रेत से भरे हाइवा वाहन का चालक गाड़ी को रिवर्स ले रहा था, इसी दौरान मोटरसाइकिल में बैठे संतु पाल को अपनी चपेट में ले लिया. संतु पाल पहिए के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी पहले महासमुंद पुलिस को दी गई. जिस जगह दुर्घटना हुई, वह महानदी के बीच में है. पूर्व में महासमुंद जिले का बरबसपुर और पश्चिम में रायपुर जिले के आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम राटकाट है. इसके बाद सीमाओं को लेकर आरंग पुलिस और महासमुंद पुलिस के बीच चर्चा हुई, फिर अंत में मामले की जांच आरंग पुलिस द्वारा की जा रही है. अब आरंग पुलिस के जांच करने से यह सवाल भी उठ रहा है कि अगर घटना आरंग क्षेत्र के राटकाट में हुई है, तो महासमुंद के बरबसपुर रेत खदान वाले रायपुर जिले से रेत खदान का अवैध उत्खनन कर रहे हैं.
जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले ही राटकाट के ग्रामीणों द्वारा बरबसपुर रेत खदान से राटकाट क्षेत्र की रेत का अवैध उत्खनन करने की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई है. अब देखने वाली बात है कि खनिज विभाग अपनी तरफ से क्या कार्रवाई करता है. फिलहाल, मृतक संतु पाल के शव का आरंग पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
You may also like
छतरपुरः आंधी-तूफान से बीच गांव में फैली आग में जिंदा जली वृद्धा, चार बच्चे भी झुलसे
लटकते हुए ढीले पेट को कसने के लिए रात को इसे लगा कर सोये | लटकते पेट को कीजिये सपाट• 〥
..सिर्फ 6 दिन रात को 1 लौंग खाने से ऐसे फायदे मिलेंगे कि आप हैरान रह जाएंगे• 〥
8 साल के बच्चे ने टीचर को दिया अनोखा हीरा गहना, जानें पूरी कहानी
इन कारणों से बनती है पेट में गैस। इस उपाय से मिल जायेगा छुटकारा• 〥