Himachali Khabar
व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में व्यापारियों की समस्या पर विचार किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अनाज मण्डी में गेंहू खरीद का जायजा लेने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश का किसान व आढ़ती बेहद दुखी है। मण्डियों में आज भी 31 लाख मैट्रिक टन गेहूं पड़ी हुई है। सरकार की लाहपरवाही के कारण मण्डियां गेहंू से भरी पड़ी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि मु यमंत्री के गेहूं खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे में करने के सभी दावे पूरी तरह से फेल सिद्ध हुए है, जबकि गेहंू की सरकारी 1 अप्रैल 2025 से शुरु की गई। आज 27 दिन बीत जाने के बाद भी गेंहू खरीद का उठान व भुगतान नही हो पाया है।
गेहंू उठान व भुगतान ना होने के कारण किसान व आढ़तियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। गेहूं खरीद के समय दो बार बारिश होने के कारण हजारों क्विंटल गेहंू किसान की खराब हो गई है और खेतों में बिजली की तारे नीचे लटकने के कारण हजारों एकड़ फसल जलकर राख हो गई है, जिसके कारण किसानों को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है। सरकार को गेहूं खराब होने और फसल जलने के नुकसान की तुरंत भरपाई करनी चाहिए और मण्डियां जो गेहंू से भरी पड़ी है। मण्डियों में तुरंत प्रभाव से गेहूं का उठान व भुगतान करें। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने गेंहू उठान का टैंडर व मण्डियों में बारदान लेट देने से गेहूं के उठान से देरी हुई है, जिसका खिमाजा किसान व आढ़तियों को भुगतान पड़ रहा है।
सरकार को गेंहू उठान में देरी करने वालों ठेकेदार व सरकारी अधिकारियों के खिलाफ स त कार्रवाई करनी चाहिए। मण्डियों में अनाज खरीद करने के लिए पूरी व्यवस्था करनी चाहिए। सरकार को मण्डियों में अनाज खरीद के लिए हर प्रकार की व्यवस्था पहले से ही करनी चाहिए। इस अवसर पर व्यापार मंडल जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, युवा प्रधान संदीप मिढ़ा, महासचिव अश्विनी बंसल, प्रदेश सचिव सुधीर ललित, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, हिसार अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, पुरुषोत्तम गर्ग, कमल गर्ग, अतुल गोयल, दीपक अग्रवाल, महेश कालड़ा, कृष्ण गर्ग, कालूराम आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
You may also like
IPL 2025: दिल्ली की बैटिंग सस्ते में ढेर, बेंगलुरु को 163 रन का टारगेट, बेंगलुरु के गेंदबाजों का दबदबा
हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स की कमी दूर कर देंगे ये आसान उपाय ⤙
.सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को छोड़ सभी बीमारियाँ जड़ से ख़त्म‟ ⤙
चचेरे चाचा ने की थी दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या
जेसीआई के सहयोग से टीएसएच के ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों ने ब्लूवर्ड का उठाया लुत्फ : प्रणीत अग्रवाल