रूस में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के मुंह में सांप घुस गया। दागिस्तान की रहने वाली महिला अपने घर में सो रही थी, इसी दौरान महिला के मुंह में करीब चार फुट लंबा सांप घुस गया। महिला को परेशानी होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने एक ट्यूब के जरिये महिला के मुंह से सांप निकाला।
अब इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डॉक्टर सांप निकालते नजर आ रहे हैं। महिला के गले में एक ट्यूब डाली गई और उसकी सहायता से खींचकर बाहर निकाला गया। इस दौरान डॉक्टर भी डर गए थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
खबर के अनुसार रूस के दागिस्तान की रहने वाली महिला अपने घर के बगीचे में सो रही थी। सोते समय उसका मुंह खुला हुआ था। इस दौरान एक चार फीट लंबा सांप उसके मुंह के रास्ते उसके शरीर के अंदर चला गया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । बताया जा रहा है कि जब तक महिला कुछ करती सांप गर्दन के अंदर जा चुका था। महिला को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में महिला को बेहोश करने के बाद डॉक्टरों ने उसके गले में एक ट्यूब डाला और उसी ट्यूब से सांप के एक हिस्से को पकड़कर धीरे-धीरे उसे बाहर निकाला गया। इस दौरान वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ भी सांप की लंबाई को देखकर डर गए। उन्होंने एक टब में सांप को रख दिया। यह सांप जिंदा था या मर गया इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। महिला भी सांप को देखकर आश्चर्यचकित रह गई। जब सांप को निकाला गया तो वह डरकर कुछ कदम पीछे हट गई।
You may also like
फ्रिज फटा बम की तरह! बस इस छोटी सी गलती से उड़ गए परखच्चे, कहीं आप ने तो नहीं कर दी ˠ
भारत पाकिस्तान को दिए जाने वाले बेलआउट पैकेज की समीक्षा के लिए आईएमएफ के समक्ष रखेगा अपना पक्ष
महोगनी गेटर: अपनी कमजोरी को ताकत में बदलने वाली मॉडल
भारत की सबसे लंबी ट्रेन: सुपर वासुकी की अनोखी विशेषताएँ
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता है दूसरी शादी, जानिए चौंका देने वाली वजह ˠ