बीकानेर, से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक विदेशी महिला को पहले तो होटल बुलाया गया, फिर उसके साथ कुछ ऐसा किया गया जिसे जान आप चौंक जाएंगे. चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
दरअसल, विदेशी महिला वर्किंग वीजा पर भारत में रह रही है. वह बीकानेर के शहरी एरिया किराए पर अपार्टमेंट लेकर रहती है. महिला ने बताया कि 2 अगस्त को महिला को इवेंट मैनेजर डिनर के बहाने होटल ले गया था. वहां रेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना के सामने आते ही पुलिस ने युवक को राउंडअप कर लिया. पुलिस होटल व अन्य लोकेशनों की गहनता से जांच कर रही है. वहीं अब पीड़ित महिला का मेडिकल किया जा रहा है. साथ ही विदेशी महिला से भी पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं है जब विदेशी महिलाओं के साथ ऐसा कृत्य हुआ है. इससे पहले भी कई बार विदेशी महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले सामने आ चुके हैं.
एक महीने पहले उदयपुर में फ्रांस की युवती से हुआ था रेप
एक महीने पहले उदयपुर में एड शूट करने आई फ्रांस की टूरिस्ट के साथ रेप का मामला सामने आया था. आरोपी ने वारदात से पहले कैफे में युवती के साथ पार्टी भी की थी. इसके बाद वह टूरिस्ट को बहला-फुसलाकर बड़गांव इलाके में अपने मकान पर ले गया. यहां उसके साथ घिनौनी हरकत की थी.
चूरू में 13 साल की विदेशी लड़की के साथ हुई थी जबरदस्ती
करीब 8 महीने पहले चूरू में भी विदेशी लड़की से रेप का मामला सामने आया था. 13 साल की नाबालिग के पेट में दर्द होने पर घरवाले उसे डीबी अस्पताल ले गए. वहां जांच कराने पर नाबालिग करीब 5 महीने की प्रेग्नेंट निकली थी. नाबालिग घरवालों के साथ किराए के मकान में रह रही थी.
फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, राजस्थान बुलाकर रेप किया था
करीब एक साल पहले एक शादीशुदा वकील ने फेसबुक पर USA की 45 साल की तलाकशुदा महिला से दोस्ती की थी. खुद को अविवाहित होने का झांसा देकर उसे भारत बुलाया. जयपुर, अजमेर सहित कई स्थानों पर उसे होटल में रुकवाया. इस दौरान वह विदेशी महिला के साथ रेप करता रहा.
You may also like
आईआरसीटीसी होटल घोटाला: लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 14 के खिलाफ आरोप तय
दीवाली से पहले सोने और चांदी में तूफानी उछाल, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचीं कीमतें, मध्य वर्ग को झटका
Sharjeel Imam Seeks Interim Bail To Contest Bihar Assembly Elections : दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मांगी अंतरिम जमानत, कल हो सकती है सुनवाई
बिहार चुनाव : सीट बंटवारा नहीं होने से भाकपा ने जताई नाराजगी, कहा- राजद-कांग्रेस त्याग का भावना दिखाए
दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में आरोपित निर्यातक शादाब अली को उम्रकैद