Lac Or Lakh: बैंक आज की तारीख में हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गये हैं. कैश निकालना, जमा करना या किसी भी तरह का पेमेंट करना हर काम के लिए बैंक जरूरी हो गए हैं. चेक आज भी किसी को पेमेंट करने का सबसे नॉर्मल तरीका है. जब आप किसी को चेक जारी करते हैं तो आपको अमाउंट शब्दों और अंकों दोनों में लिखना होता है.
लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि बड़ी राशि लिखते समय कुछ लोग ‘लाख’ (Lakh) लिखते हैं, तो कुछ ‘लैक’ (Lac) लिखते हैं? लेकिन सवाल यह है कि आखिर क्या सही है? क्या ‘लैक’ लिखने से चेक रद्द हो सकता है? आए जानते हैं-
‘लाख’ इंडियन काउंटिंग सिस्टम में 1,00,000 रुपये को दर्शाता है. यह शब्द हिंदी और भारतीय संस्कृति में आम है. दूसरी तरफ ‘लैक’ का अंग्रेजी डिक्शनरी में अलग मतलब है. यह एक राल जैसा पदार्थ है जो कीड़े बनाते हैं और जिसका यूज वार्निश, पॉलिश या सीलिंग वैक्स में होता है. लेकिन भारत में ‘लैक’ को भी 1,00,000 रुपये के लिए यूज किया जाता है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से आम लोगों के लिए ‘लाख’ या ‘लैक’ के यूज पर किसी तरह का सख्त नियम नहीं बनाया गया है. लेकिन बैंकों के लिए आरबीआई (RBI) के मास्टर सर्कुलर में ‘लाख’ को 1,00,000 रुपये के लिए सही शब्द बताया गया है. आरबीआई (RBI) की मुद्रा नोटों और वेबसाइट पर भी ‘लाख’ का ही उपयोग किया जाता है. यानी, ऑफिशियल तौर पर ‘लाख’ लिखना ही सही है.
लेकिन अच्छी खबर यह है कि अगर आप चेक जारी करते समय ‘लैक’ लिखते हैं तो इससे आपका चेक रद्द या डिसऑनर नहीं होगा. देश में दोनों शब्द कॉमन हैं और आरबीआई (RBI) की तरफ से आम लोगों के लिए किसी तरह का सख्त नियम नहीं बनाया गया है. ज्यादातर बैंक ‘लाख’ या ‘लैक’ दोनों लिखे चेक को स्वीकार कर लेते हैं. फिर भी यूनिफॉर्मिटी और ऑफिशियल स्टैंडर्ड के लिए ‘लाख’ लिखना ही बेहतर है.
चेक पर अमाउंट लिखते समय ‘लाख’ का उपयोग करें. यही आरबीआई (RBI) का पसंदीदा शब्द है और वित्तीय दस्तावेजों में स्पष्टता लाता है. हालांकि, ‘लैक’ से चेक कैंसिल नहीं होगा लेकिन सही आदत को फॉलो करना ही अच्छा है. इससे भविष्य में किसी तरह की गलतफहमी नहीं होगी.
You may also like
एनआईटी राउरकेला के शोधकर्ताओं ने एंटीबायोटिक से लड़ने के लिए 'ग्रीन' विकल्प खोज निकाला
हिमालय के इलाक़ों में क्यों ख़तरनाक होता जा रहा है मॉनसून?
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में ग्रीन पटाखों की दी अनुमति, लेकिन लगाई ये शर्त
Bihar Assembly Elections: नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने इन तीन दिग्गज विधायकों को नहीं दिया टिकट
दिल्ली और मुंबई में बढ़ रहे हैं कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन गैस के स्तर, आईआईटी बॉम्बे के अध्ययन में खुलासा