Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) इस समय वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 1 पारी और 140 रनों से शिकस्त दी है, तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाना है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है.
भारतीय टीम का 3 वनडे सीरीज के लिए ऐलान हो चूका है. हालांकि चौकाने वाली बात ये है कि भारत को हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का विजेता बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छिनकर शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का नया कप्तान बना दिया गया है. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाने की असली वजह सामने आई है.
बीसीसीआई ने बताया क्यों Rohit Sharma से छिनी गई कप्तानीBCCI के एक सोर्स ने टीओआई से बात करते हुए बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाने के फैसला गौतम गंभीर और अजित अगरकर का था. इन दोनों ने बात की और उसके बाद से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाने की हामी भरी. बीसीसीआई के इस सूत्र ने TOI से बातचीत के दौरान कहा कि
Rohit Sharma की मुसीबत खड़ी कर गया न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की हार“ये फैसला गौतम गंभीर और अजित अगरकर ने मिलकर लिया. विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए दो साल बाद भी वैसा ही खेलना मुश्किल होगा, क्योंकि दोनों 40 साल की उम्र के करीब हैं. वो नहीं चाहते थे कि रोहित या कोहली फॉर्म में नहीं हो और वो फंस जाए. इससे लीडरशिप ग्रुप में बवाल मचता. उन दोनों का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सिलेक्शन से पहले रिटायरमेंट का फैसला एक मामला है. टीम ने जसप्रीत बुमराह के बिना भी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट जीते थे.”
भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज गंवा दिया, इस दौरान भारतीय टीम एक मैच भी जीत नही सकी. वहीं इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने गई और इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली, वहीं 1 मैच ड्रा रहा, जबकि 3 मैचों में टीम इंडिया को शिकस्त मिली.
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त हो गए और इसी दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ऐसे में अब रोहित शर्मा सिर्फ वनडे फ़ॉर्मेट खेलते थे और इसी वजह से गौतम गंभीर और अजित अगरकर ने बात की और रोहित शर्मा की जगह टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल को ही कप्तान बनाने का फैसला किया. बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि
“रोहित शर्मा के लेवल का खिलाड़ी लीडरशिप किरदार में हैं और इसका अर्थ है कि ड्रेसिंग रूम में उनका तरीका चलेगा. हालांकि, वो सिर्फ वनडे खेल रहे हैं और इस प्रारूप को सबसे कम खेला जाता है. ऐसे में टीम के कल्चर पर प्रभाव पड़ता. गौतम गंभीर अपने काम के शुरुआती 6 महीनों में टेस्ट और वनडे में पीछे हट गए थे लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद उन्हें कड़े फैसले लेने पड़े.”
You may also like
आज का मिथुन राशिफल: सितारे लाएंगे खुशखबरी या चुनौती?
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान की पारी संभली, लेकिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे` मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video
'कफ सिरप से बच्चों की मौत' विवाद पर दिल्ली के मंत्री ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या बोले मनजिंदर सिंह सिरसा
फ्रॉड निकला सिल्वर ब्रोकर: 1.29 करोड़ की लूट का भंडाफोड़, खुद सट्टे में हारा पैसा और पुलिस को सुनाई झूठी कहानी