Himachali Khabar
सिरसा शहर में पूर्व नगरपार्षद नीतू सोनी ने वार्ड नंबर 21 में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करवाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा,उपायुक्त सिरसा एवं विभाग के अधीक्षण अभियंता केके गिल का वार्डवासियों की तरफ से धन्यवाद किया है।
नीतू सोनी ने बताया कि उनके वार्ड में दो टयूबवेल खराब होने से पिछले कई दिन से सम्बन्धित गलियों में पेयजल संकट बना हुआ था। जिसको लेकर उन्होंने सीएम सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर पेयजल संकट तुरंत दूर करने की मांग की थी।
पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए और रानियां बाजार रेडक्रॉस भवन सहित सेठी धर्मशाला के बाहर लगे टयूबवेल को ठीक करवाने का कार्य शुरू करवाया।
पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने बताया ट्यूबवेल खराब होने से वार्ड की विभिन्न गलियों में पीने की सप्लाई लगातार बाधित हो रही थी साथ ही नहरी पानी की सप्लाई भी बहुत कम पहुंच रही थी। ऐसे में टयूबवेल के सहारे वार्ड में पानी की सप्लाई चल रही थी। परंतु ट्यूबवेल खराब होने के कारण वार्ड में पेयजल की आपूर्ति लगातार प्रभावित हो रही थी।
नीतू सोनी ने बताया कि वार्डवासी पहले ही कम पानी की किल्लत से त्रस्त थे, ऐसे में टयूबवेल खराब होने से लोगों में पेयजल को लेकर विभाग के प्रति आक्रोश था।
नीतू सोनी नहीं बताया कि विभाग के निर्देश पर रेडक्रास भवन में लगे टयूबवेल को ठीक करवाने के बाद रविवार को सेठी धर्मशाला के बाहर लगे टयूबवेल को भी दुरुस्त करवाया गया। साथ ही काफी हद तक जली हुई केवल को भी बदल दिया गया। जिससे तीन दिन बाद वार्ड की विभिन्न गलियों में पेयजल आपूर्ति बहाल हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वार्ड में टैंकर से भी पानी की सप्लाई दी गई ताकि लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।
You may also like
IPL 2025, SRH vs DC : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
शी चिनफिंग ने युवाओं से चीनी आधुनिकीकरण में योगदान देने का प्रोत्साहन किया
दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही भाजपा सरकार : रेखा गुप्ता
शौच के दौरान शरीर का ये खास पॉइंट दबाएं, बाहर निकलकर बोलेंगे – आज सब साफ हो गया 〥
मखाना खाया? बुढ़ापे को जवानी में बदल देता है मखाना, ऐसे करना होगा सेवन 〥