दो माह पहले अपने बच्चों को साथ लेकर प्रेमी साथ भागी महिला अचानक वापिस लौट आई। जैसे ही महिला व उसका पति थाना सात में आमने-सामने हुए तो हंगामा हो गया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने को इंकार कर किया लेकिन पति का तर्क था कि उसके दोनों बच्चे उसे सौंपे जाएं क्योंकि उसकी पत्नी व प्रेमी बच्चों को नुकसान कर सकते हैं।
पीड़ित पति ने बताया कि वह गढ़ा रोड पर परांठा और चाय का काम करता है। कुछ समय पहले एक युवक का दुकान पर ग्राहक बन कर आना जाना शुरू हो गया। उसकी गैर मौजूदगी में वह ज्यादातर आता था। अकसर वह उसकी पत्नी से बातें करता और जब वह आता तो उक्त युवक दुकान से चला जाता।
पीड़ित पति ने कुछ तस्वीरें दिखा कर आरोप लगाए कि दो माह पहले उसकी पत्नी दोनों बच्चों को साथ लेकर उस युवक के साथ बाइक पर बैठ कर कहीं चली गई। उसने पत्नी को काफी खोजा लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा लेकिन शनिवार को अचानक अपने मायके घर लौट आई। जैसे ही उसने थाने सूचना दी तो पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया लेकिन महिला के घर से कोई नहीं आया जबकि उसके प्रेमी के घर वाले थाने पहुंच गए।
पीड़ित पति का कहना है कि उस युवक को भी थाने तलब किया जाए लेकिन वह युवक गांव चला गया था। उधर महिला का कहना है कि उसका पति उससे मारपीट करता है जिसके कारण वह उसके साथ नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पति ने भी पत्नी को साथ ले जाने से मना कर दिया लेकिन उसने बच्चों को उसके हवाले करने की मांग की।
वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। दोनों एक दूसरे साथ नहीं रहने चाहते जिसके कारण दोनों परिवारों को एक साथ बैठ कर जो तय करना होगा, वह कर सकते हैं लेकिन दोनों पक्षों में से किसी ने अगर लॉ एंड आर्डर की स्थिति को भंग किया तो कानूनी कारवाई की जाएगी।
You may also like

'मैन ऑफ स्टील : सरदार' का टीजर रिलीज, फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक –

मुरादाबाद: मदरसे में 13 वर्षीय छात्रा से 'वर्जिनिटी सर्टिफिकेट', परिजनों के आरोप पर एडमिशन इंचार्ज गिरफ्तार

Tamannaah Bhatia पिंपल्स दूर करने के लिए लगाती हैं सुबह का` पहला थूक, डॉक्टर ने बताया असर

वोडाफोन आइडिया के शेयर एक सप्ताह में 10% तक बढ़े, प्राइस और कितना ऊपर जा सकते हैं? एक्सपर्ट ने बताए पेनी स्टॉक के लेवल

जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने पीएम मोदी को बताया सबसे बड़ा स्टार प्रचारक





