Singer: हिंदू और मुसलमानों के बीच विवाद हर क्षेत्र में जारी है, जहां भी देखो हिंदू और मुसलमान का मुद्दा उठ खड़ा होता है. भारत में कई हिंदू गायक (Singer) हैं जिन्होंने अपने गानों से लोगों के दिलों को छुआ है और कई मुस्लिम कलाकार हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से कई लोगों के दिलों पर राज किया है.
तो आइए जानें कि ये हिंदू गायक कौन हैं जिन्होंने मुस्लिम कलाकारों के साथ गाने से साफ इनकार कर दिया, वो भी ऐसी जगह जहां चारों तरफ लोग थे, लाइटें जल रही थीं और मंच पर माइक चालू था.
जानें कौन हैं वो हिन्दू Singer?आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने 92 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सिंगर (Singer) लता मंगेशकर ने अपने सफल करियर में सैकड़ों सदाबहार गाने गाए हैं.
इस दौरान उन्होंने कई दिग्गज गायकों और संगीतकारों के साथ काम किया है. लेकिन इसी दौरान लता मंगेशकर की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया जब यह अफवाह फैली कि वह मुसलमानों के साथ नहीं गाती हैं. हालांकि बाद में यह अफवाह पूरी तरह से झूठी साबित हुई।
क्या है सच्चाई1960 के दशक में एक बार लता मंगेशकर और उस समय के प्रसिद्ध पार्श्व गायक (Singer) तलत महमूद को एक साथ युगल गीत रिकॉर्ड करने का प्रस्ताव मिला, लेकिन किसी कारणवश रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी,जिसके बाद ये खबर मशहूर हो गई कि लता मंगेशकर किसी मुस्लिम के साथ गाना नहीं चाहती हैं। यहां तक कि गायक तलत महमूद ने भी इस अफवाह पर यकीन कर लिया था। लेकिन समय रहते तलत महमूद को सच खबर पता चल गई.
दोनों कलाकरों में हुई बहसरिपोर्ट्स के मुताबिक, जब लता मंगेशकर को इस अफवाह और तलत महमूद की गलतफहमी के बारे में पता चला तो उन्होंने तलत महमूद से पूछा, ‘आपने इतनी सस्ती कहानी पर कैसे विश्वास कर लिया? क्या आपको नहीं पता कि सिंगर (Singer) रफ़ी साहब, नौशाद साहब भी मुसलमान हैं? मैं हमेशा उनके साथ काम करती हूँ.
मैं यूसुफ़ भाई (दिलीप कुमार) को राखी बांधती हूँ. आप यह भी भूल गए कि मैंने अमन अली और अमानत खान साहब का शिष्य बनकर सीखना शुरू किया था। वे दोनों भी मुसलमान थे।’ तब जाकर तलत महमूद की गलतफहमी दूर हुई।
You may also like
Aaj Ka Makar Rashifal 15 August 2025: मकर राशि वालों को मिलेगी अपार खुशी, लेकिन इस बात से रहें सावधान!
एपीजीसी मिड-अमैच्योर चैंपियनशिप में आर्मीमैन वरुण परमार सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी, हासिल किया पांचवां स्थान
भारत की अर्थव्यवस्था पर वैश्विक मुहर, मुख्यमंत्री साय ने एस एंड पी अपग्रेड पर प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई
स्वतंत्रता दिवस: प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर बयां की 'ऑपरेशन सिंदूर' की कहानी
Aaj Ka Vrishchik Rashifal 15 August 2025: धन की बरसात होगी या आएंगी मुसीबतें? जानिए चौंकाने वाले राज!