लहसुन बोने का देसी जुगाड़ तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए आपको वीडियो की मदद से दिखाते हैं की बिना मेहनत के कैसे लहसुन आसानी से बोया जा सकता है-
लहसुन बोने का काम होगा आसानलहसुन की खेती किसानों के लिए मुनाफे वाली फसल है। लेकिन लहसुन की बुवाई करने में किसानों को बड़ी मेहनत करनी पड़ती है। पहले कलियों को अलग करना पड़ता है, उसके बाद मिट्टी में उन्हें दबाया जाता है और मिट्टी से हल्का ढका जाता है। इन सब में लंबा समय लग जाता है और बड़ी देर तक किसानों को जमीन पर बैठकर बुवाई करनी पड़ती है। लेकिन आजकल बाजार में भी बुवाई की मशीन आ गई है मगर आप चाहे तो घर पर भी जुगाड़ करके मजबूत मशीन बना सकते हैं और उसे सालों साल इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं यह जुगाड़ बनाने में किन चीजों की जरूरत होगी और वीडियो की मदद से बनाने का तरीका भी जानेंगे।
लहसुन बोने का जुगाड़लहसुन बोने के इस जुगाड़ को बनाने के लिए लोहे के रॉड यानी की छड़ की जरूरत होगी। जिसे 2 इंच के करीब टुकड़ों में काटना है और सिरे वाले हिस्से को घिसना है। उसके बाद साइकिल के पहिए के बीच वाले हिस्से की जरूरत पड़ेगी। किसी पुरानी साइकिल के पहिये के लोहे को ले सकते हैं। इस जुगाड़ को बनाना कैसे हैं और इसे इस्तेमाल कैसे करना है इसके क्या फायदे हैं इन सब चीजों के बारे में आप नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं। यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है। इससे किसानों को बड़ी मदद मिली है।
Video में देखे कैसे बनाएंनीचे लगे वीडियो में इस जुगाड़ को बनाने का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है। लेकिन इसे किसी एक्सपर्ट के रहते ही बनाएं जिन्हें लोहे का काम करना आता हो। इसमें बताया गया है कि पहले छड़ो को छोटे हिस्सों में काटा जाता है। एक तीन फीट के छड में तीन दो इंच के छड़ जोड़े जाते हैं। ऐसे 9 से 10 बनाए जाते हैं और फिर साइकिल के पहिए के चारों तरफ जोड़ दिए जाते हैं। ठंडा होने के बाद इसे इस्तेमाल किया जाता है। जमीन पर इस साइकिल के पहिए को घुमाया जाता है। जहां पर गड्ढे बनते हैं वहां पर लहसुन के बीजों को रोपा जाता है।
You may also like
पहलगाम चरमपंथी हमले में शामिल होने के आरोप में सुरक्षाबलों ने गिराए घर, महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्लाह ने क्या कहा?
आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री पर टिप्पणी कर रही गायिका नेहा सिंह राठौर के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर
खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू पाकिस्तान के मीडिया में भारत के खिलाफ उगल रहा जहर
कश्मीर में हिंदुओं की हत्या पर तपोवन में फूटा गुस्सा, हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी
Income Tax Update: Will the ₹75,000 Standard Deduction Be Available This Year?