राजस्थान की राजधानी गुलाबी शहर जयपुर में एक डॉक्टर से 40 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है. इतना ही नहीं, बदमाशों ने डॉक्टर की बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी है. ये मामला जयपुर के करणी विहार इलाके का है. डॉक्टर का नाम राजेश शर्मा है. डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डॉक्टर चित्रकूट इलाके में प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं. दो दिन पहले रात के समय कुछ लोगों ने अंधेरे का लाभ उठाया और उनकी गाड़ी पर पत्र फेंककर चले गए. डॉक्टर जब अगली सुबह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने निकले तो उनकी नजर गाड़ी पर रखे लिफाफे पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें धमकी भरा पत्र था. पत्र में 40 लाख रुपयों की मांग की गई थी. पत्र अंग्रेजी में लिखा था.
धमकी भरे पत्र में क्या लिखापत्र में लिखा था कि आप पर और आपकी बेटी पर हमारी नजर 24 घंटे है. 40 लाख में आपको सुरक्षा दी जाएगी. पैसे अपने ड्राइवर के साथ अजमेर रोड पर भेज देना. ज्यादा होशियारी दिखाई तो अच्छा नहीं रहेगा. होशियारी दिखाना मंहगा पड़ सकता है. आप अपनी बेटी की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. अगर पुलिस को इसकी जानकारी दी तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. ये पहली और अंतिम चेतावनी है.
डॉक्टर और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गईइसके बाद डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को 100 नंबर पर जानकारी और लिखित में शिकायत दी. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगालकर संदिग्धों की तलाश कर रही है. डॉक्टर और उनके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने निगरानी बढ़ाई है. पुलिस का कहना है कि करणी विहार निवासी एक प्राइवेट डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
डॉक्टर का चित्रकूट क्षेत्र में एक प्राइवेट क्लिनिक है. रात के समय किसी ने पत्र फेंक दिया. फिलहाल रंगदारी की इस धमकी के मामले में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है किसी संगठित गैंग की भूमिका या व्यक्तिगत रंजिश तो नहीं है.
You may also like
पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश का कहर, 71 की मौत
11 नेशनल फ्रीडाइविंग रिकॉर्ड के साथ अर्चना शंकर नारायणन ने रचा इतिहास
शीत्सांग की स्थापना के बाद 60 वर्षों में चौतरफा प्रगति और ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल
बर्थडे स्पेशल : भोजपुरी स्टार अंजना सिंह की बेस्ट फिल्में, जिन्होंने बनाया एक्ट्रेस को भोजीवुड 'क्वीन'
शी चिनफिंग ने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर 'पांच बड़े घर' बनाने का प्रस्ताव रखा