नमस्कार दोस्तों सवालों भरे लेख मैं आपका स्वागत है आज हम आपके सामने कुछ नए प्रश्न लेकर आए हैं जिनका उत्तर आप जान सकेंगे। बचपन में अपने पक्षियों को तो बहुत पानी पिलाया होगा किंतु क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी पर एक ऐसा भी पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है किसी और पानी को नहीं पीता। यदि आपको उसका उत्तर पता है तो हमें उसका जवाब कमेंट में दीजिए अन्यथा हमारे इस लेख के माध्यम से आप इसका उत्तर जान सकेंगे आइए जानते हैं वह कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है।
1. किस देश ने 918 किलो की खिचड़ी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
जवाब – भारत ने ये रिकॉर्ड बनाया हुआ है।
2. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है ?
जवाब – हिरण की सबसे बड़ी आँखे होती है।
3. अमेरिका द्वारा प्रथम परमाणु बम कब गिराया गया था ?
जवाब – 6 अगस्त, 1945 ई. में गिराया गया था।
4. विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था ?
जवाब – क्रोम्पटन ने विद्युत प्रेस का आविष्कार किया था।
5. विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ?
जवाब – चित्तौड़गढ़ में स्तिथ है।
6. कौन-सा शहर चोल राजाओं की राजधानी था ?
जवाब – तंजौर का सेहर चोल राजाओ की राजधानी था।
7. रानी पद्मनी का नाम खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है रानी पद्मनी किसकी पत्नी थीं ?
जवाब – राणा रतन सिंह की पत्नी थी महारानी पद्मावती।
8. एक रुपये का नोट कौन जारी करता है ?
जवाब – वित्त मंत्रालय जारी करता है।
9. ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है ?
जवाब – चातक एक ऐसा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है।
10. वह कौन सा देश है जिसने पहली बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है ?
नोट:- इस सवाल का उत्तर हमें नीचे कमेंट में अवश्य दें हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा एवं आप हमारे लेखों से रुचि लेकर पढ़ते हैं आप अपना सहयोग हमारे साथ बनाए रखें धन्यवाद।
You may also like
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन