आजमगढ़। शहर के रैदोपुर में बैंककर्मी का पड़ोसी युवक के चेहरे पर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 11 सेकेंड का है। उसमें एक व्यक्ति नशे की हालत में जमीन पर लेटा दिख रहा है। दूसरा व्यक्ति उसके चेहरे पर पेशाब कर रहा है। वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है। ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।
जांच में पता चला कि आरोपी साहिल कुमार शहर कोतवाली के रैदोपुर स्थित एलआइसी नंबर दो कार्यालय की बिल्डिंग के पीछे रहता है। वह मऊ जनपद में एक बैंक में तैनात है। पीड़ित युवक पड़ोसी बताया जा रहा है। दोनों में दोस्ती है। दोनों नशे के आदी हैं। सीओ सिटी शुभम तोदी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
You may also like

सुब्बू की कहानी: जो गुनाह नहीं किया..उसके लिए 40 साल की जेल, अब नई सजा देने को उतारू अमेरिका

'कोई मुश्किल नहीं, कड़ी लड़ाई लड़ने की तो हमको आदत है' बोले तेज प्रताप, तेजस्वी को नहीं दिया आशीर्वाद?

हैदराबाद में यह क्या? हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम एक शख्स को चाकू से गोदा, CP सज्जनार करते दिखे फायरिंग प्रैक्टिस-वीडियो

पुंछ पुलिस ने टेलीग्राम और ड्रीम 11 धोखाधड़ी रैकेट से जुड़ी 8.5 लाख की संपत्ति ज़ब्त की

मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया




