Next Story
Newszop

पहले पकड़ी गई अफसाना, उसी ने बताया 4 करोड़ के ड्रग्स का ठिकाना; दिल्ली से 3 तस्कर कैसे दबोचे गए?

Send Push

दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ड्रग पेडलर्स के कब्जे से 1 किलो 12 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भलस्वा डेयरी के कलंदर कॉलोनी सर्विस रोड से 23 साल की एक महिला अफसाना को पकड़ा. तलाशी में उसके पास से 300 ग्राम हेरोइन मिली. उसी दिन उसके खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

देर रात पुलिस ने छापेमारी की

पूछताछ में अफसाना ने अपने सप्लायर्स के बारे में जानकारी दी. फिर देर रात पुलिस ने छापेमारी कर उसके दो साथियों को दबोच लिया. इनमें 37 साल के नरेन्द्र को ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, बुराड़ी के पास से उसकी स्कूटी समेत पकड़ा गया, जबकि उसकी पत्नी ज्योति उर्फ मानशी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

नरेन्द्र और ज्योति के घर की तलाशी लेने पर पुलिस को अलग-अलग पैकेटों में कुल 712 ग्राम हेरोइन मिली. इस तरह कुल 1012 ग्राम हेरोइन पुलिस ने जब्त की. पुलिस के मुताबिक बरामद की गई हेरोइन की कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है. फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पिछले हफ्ते ही अरेस्ट हुआ था एक पेडलर

यह पता लगाया जा रहा है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को एक ड्रग पैडलर को 30.595 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था. ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने की थी.

ड्रग पैडलर को 30.595 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया था. आरोपी की पहचान विवेक कुमार उर्फ किट्टू (19) में हुई थी. आईएसबीटी आनंद विहार के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता पाई थी.

Loving Newspoint? Download the app now