आज के दौर में हर एक व्यक्ति की यह चाहत होती है कि उसके पास अपनी एक कार हो जिसमे कि वह व्यक्ति अपने मनमुताबिक कभी भी कहीं भी घूमने के लिए जा सके। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । परंतु बात जब आम लोगों की आती है तो आम लोगों के पास बजट की कमी होने की वजह से आम लोग छोटी और सस्ती कारें खरीदते हैं। वहीं अगर बात बड़े-बड़े और अमीर लोगों की करें तो ये लोग करोड़ों की कार का कलेक्शन अपने पास रखते हैं। आज तक आपने अपने जीवन में 10-20 करोड़ की कारों के बारे में ही सुना होगा परंतु आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी कार के बारे में बताने वाले हैं। जिसे कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भी खरीद नहीं सकते। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह कार कितनी महंगी है और मुकेश अंबानी इस कार को क्यों नही खरीद सकते, तो चलिए बताते हैं आपको उस कार के बारे में और इसके साथ ही साथ उस कार की कीमत के बारे में भी
आपको यह बात तो पहले से मालूम होगी कि रोल्स रॉयस दुनिया भर में महंगी और लक्जरी कार बनाने के लिए जानी जाती है। रोल्स रॉयस के द्वारा बनाई जाने वाली हर एक कार फीचर के मामले में दुनियाभर के कारों से अलग होती है। इसके साथ ही साथ इनका लुक भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया करता है। आपको बता दें कि रोल्स रॉयस के द्वारा बनाई गई हर एक कार पूरी तरह से कस्टमाइज़ होती है। जिसकी वजह से अगर आप एक ही मॉडल की दो कारों को मिलाएंगे तो उनमें आपको अंतर देखने को मिल जाएगा। ऐसा बताया जाता है कि रोल्स रॉयस कंपनी के द्वारा बनाई जाने वाली हर एक कार किसी रोबोट नहीं बल्कि इंसान के हाथों से बनाई जाती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल के दिनों में ही रोल्स रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार को दुनिया के सामने पेश किया था। “स्वेपटेल” नामक इस कार की बात करें तो इस कार के अंदर 6.75 लीटर का V12 इंजन लगाया गया है जो कि काफी ज्यादा दमदार है। आपको बता दें कि इस कार को एक खास ग्राहक के लिए तैयार किया गया है। एक खास ग्राहक के लिए तैयार किए जाने की वजह से इस कार के अंदर तरह तरह की कस्टमाइजेशन हमें देखने को मिलती है। अगर इस कार की बॉडी की बात करें तो इस कार की बॉडी को फैंटम-VIII कूपे के अल्मुनियम स्पेस फ्रेम डिजाइन पर तैयार किया गया है। आपको बता दें कि दुनिया की यह अनोखी कार दिखने में बहुत ही ज्यादा बेहतरीन नजर आती है।

अगर बात इस कार की इंटीरियर की करें तो इस कार के इंटीरियर में टाइटेनियम घड़ी, मेकेस्सार इबोनी लकड़ी का काम, पाल्डो वुड इंटीरियर और सीटर्स के अलावा अन्य चीजों पर बेहतरीन किस्म की लैदर दी गई है। अगर बात इस कार की कीमत की करें तो इस कार की कीमत लगभग 84 करोड़ है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस कार मुकेश को अंबानी तो आसानी से खरीद सकते हैं। परंतु हम आपको बता दें कि इस कार को एक ख़ास व्यक्ति के लिए बनाया गया है जिसकी वजह से मुकेश अंबानी चाहकर भी इस कार को नहीं खरीद सकते।
You may also like
नाड़ी देखकर ऐसे पता लगाया जाता है कि कौन सी बीमारी है और क्या होगा उपचार ˠ
Post Office RD scheme:पोस्ट ऑफिस की इस RD स्कीम में ₹3000 लगाएं और पाएं ₹2,14,097
क्या इंग्लैंड की कंडीशंस से डरते हैं विराट? काउंटी टीम ने ले लिए विराट के मज़े
'हैलो' से 'अलविदा' तक का सफर, बोनी कपूर ने मदर्स डे पर मां को किया याद
सिघांड़ा: स्वास्थ्य के लिए लाभकारी मौसमी फल