दिल्ली में शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश ने शनिवार को पूरे दिन थमने का नाम नहीं लिया. इससे मौसम काफी सुहावना हो गया. पूरे दिन मौसम कूल-कूल रहा और लोगों को गर्मी का जरा सा भी अहसास नहीं हुआ. शनिवार यानी 9 अगस्त पिछले 30 सालों में अगस्त महीने का सबसे ठंडा दिन रहा. दिल्ली में अब आगे भी मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले 6 दिन और बारिश होने की संभावना जताई है. 13 अगस्त को दिल्ली में झमाझम बारिश का अलर्ट है. एक तरफ जहां बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है और सड़कें डूब गई हैं. रक्षाबंधन के दिन सड़कों पर भरे पानी की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा. ऐसे में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा और परेशानी उठानी पड़ी.
वहीं 10 से 15 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 10-11 अगस्त को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश होने की संभावना है. 10 और 13 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम10 से 15 अगस्त के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में गरज के साथ बिजली चमकने और कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. 10 अगस्त को तमिलनाडु, रायलसीमा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश होने की संभावना है.
10 से 12 अगस्त के दौरान तेलंगाना में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 14 और 15 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 13 से 15 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
You may also like
सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, एक घायल
एआई तकनीक में दक्ष होंगे यूपी के विधायक, विधानसभा में आयोजित हुआ विशेष सत्र
कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने इस बड़े पद से दिया इस्तीफा, क्या है वजह?
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को चुनाव आयोग से नोटिस, डबल वोटर आईडी पर जवाब-तलब
Kal Ka Mausam: बारिश का डबल अटैक: दिल्ली में 11-12 अगस्त को क्या होगा?