खगड़िया: जिले के बलुआही स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम से अपराधियों ने 25 लाख रुपये उड़ा डाले। यह एटीएम बैंक के बगल में ही है। मामले की जब दो दिनों बाद सोमवार को मैनेजर चंदन कुमार को जानकारी मिली, तो सनसनी फैल गई। मैनेजर ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। आइडीबीआई बैंक के वरीय अधिकारी भी खगड़िया पहुंच चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि जांच चल रही है। हो सकता है साइबर क्रिमिनल पासवर्ड हैक कर लिया हो। पटना से भी बैंक के अधिकारी पहुंच रहे हैं।
इधर सूचना मिलते ही खलबली मच गई। सदर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान व पुलिस की अन्य टीम द्वारा आरंभिक जांच पड़ताल की गई। बैंक द्वारा भी मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है। फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। इधर, बैंक मैनेजर ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे एटीएम में 17 लाख रुपये डाले गए थे। आठ लाख रुपये एटीएम में पहले से था। शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण पता नहीं चल पाया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को करीब सवा दस बजे रात में दो अपराधी हेलमेट और मास्क पहनकर एटीएम आया। एक युवक बाहर था और दूसरा एटीएम के अंदर गया। एटीएम को तोड़ा- फोड़ा भी नहीं गया है। सीसीटीवी कैमरा पर कागज चिपका दिया गया था। स्पष्ट है कि अपराधियों ने पासवर्ड का उपयोग किया था, जो दो बैंक के कर्मी के पास रहता है। बैंक सूत्रों की माने तो एटीएम के अंदर के लाक का दो अलग अलग पासवार्ड होता है, जो अलग-अलग बैंक कर्मियों के पास होता है। दोनों एक साथ मिलने पर ही एटीएम का लाक खोला जा सकता है। इससे पूरी संभावना है कि बैंक कर्मियों की मिलीभगत हो सकती है।
नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच की गई है। बैंक द्वारा भी अपने स्तर से जांच कराई जा रही है। फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। अब तक बैंक द्वारा लिखित अर्जी नहीं दी गई है।
You may also like
डीआरडीओ ने तैयार की लेज़र से ड्रोन को राख करने की टेक्नोलॉजी, भारत चुनिंदा देशों में शामिल
अमेरिका में गिरफ़्तार ख़ालिस्तान समर्थक हरप्रीत सिंह पर क्या बोले एफ़बीआई निदेशक काश पटेल
प्रेग्नेंट पत्नी के पेट पर बैठ तकिए से पति ने घोंटा गला, गर्भ से बाहर आ गया 7 महीने का भ्रूण ι
UGC NET June 2025- UGC नेट जून परीक्षा के लिए इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए इसका पूरा प्रोसेस
बेवफा निकली है तू! पति ने कर्ज लेकर पढ़ाया, रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट ι