Crime News:एक मंदिर में जब लोगों ने एक युवक को लहंगा पहनकर महिला वेश में घूमते देखा तो अचानक चोर-चोर का शोर मच गया। युवक के साथ मौजूद दो महिलाओं को भी भीड़ ने चोर समझ लिया। देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और गुस्साई भीड़ ने तीनों को पकड़कर खंभे से …
Crime News:एक मंदिर में जब लोगों ने एक युवक को लहंगा पहनकर महिला वेश में घूमते देखा तो अचानक चोर-चोर का शोर मच गया। युवक के साथ मौजूद दो महिलाओं को भी भीड़ ने चोर समझ लिया। देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और गुस्साई भीड़ ने तीनों को पकड़कर खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी।कानपुर के कल्याणपुर इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है।
इतना ही नहीं, लोगों ने इस पूरे वाक़ये को मज़ाक और तमाशा बनाते हुए तीनों की ‘बारात’ भी निकाली। यह नज़ारा इलाके में अफरा-तफरी और सनसनी का कारण बन गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अक्सर बहुरूपिया बनकर महिलाओं के बीच घुस जाता है, इसलिए शक और बढ़ गया। हालांकि, युवक मंदिर में महिला वेशभूषा में क्यों आया था, इसकी अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है।
भीड़ की पिटाई के बीच किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद तीनों को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पिछले कुछ समय से कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में चोरी की अफवाहों पर भीड़ द्वारा संदिग्ध लोगों को पकड़कर सार्वजनिक रूप से पीटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
फिलहाल, पुलिस ने तीनों को सुरक्षित बचा लिया है और पूछताछ जारी है कि युवक महिला वेश में आखिर मंदिर में क्यों आया था और उसके साथ आई महिलाएं कौन थीं।
You may also like
केरल : प्रियंका गांधी ने वायनाड में 'पेयजल परियोजना' का उद्घाटन किया
यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर एटीवीएम लगाए गए
ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने चंद्रशेखर पोल के निधन पर दुख जताया
जुबीन गर्ग की मौत की होगी न्यायिक जांच, सीएम ने हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में बनाया आयोग
'आई लव मोहम्मद' कहना बुरा नहीं लेकिन 'आई लव महादेव' भी स्वीकार्य हो : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री