नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन होने की सूचना मिली है। मध्य प्रदेश और राजस्थान कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। इसके बाद जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में भी स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ओर से निर्देश जारी कर दिए हैं, लेकिन जम्मू में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
वहीं डायरेक्टर हेल्थ का कहना है कि हमने अपने विभाग में सभी सीएमओ और स्वास्थ्य से जुड़े हुए डॉक्टर को भी यह हिदायत दी है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री और इस्तेमाल ना करें और सील कर दें। वहीं ड्रग कंट्रोल विभाग के लोग भी औचक दौरे कर रहे है। ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है कि इस कफ सिरप से कोई जटिल स्तिथि बनी हो फिर भी हम लोगों को कह रहे हैं कि अपने तौर पर भी ऑफिस मेडिसिन को अपने बच्चों को ना दे, ताकि उनकी तबीयत खराब हो और उनकी जिंदगी से खिलवाड़ हो। वहीं अगर हम बात करें तो जम्मू में इस तरह के कफ सिरप का कोई भी मामला जम्मू में सामने नही आया।
You may also like
शाहरुख खान की ख्वाहिश: अपने माता-पिता से मिलने की उम्मीद
बीवी ने नहीं बनाई मनपसंद सब्जी तो पति ने टावर पर चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, वायरल Video देख लोग ले रहे मजे
कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए बधाई दी
त्रिपुरा में हमारे नेताओं और समर्थकों पर बार-बार हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे : टीएमएसी
तरनतारन में बीएसएफ की बड़ी कामयाबी, ड्रोन से गिराए गए पिस्तौल बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार