दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
मामला बांका के एक गांव की है. लड़की की मां ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.
हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.
जिसके बाद महिला ने पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है
You may also like
भंडारा… भंडारा.. भंडारा..` विशाल भंडारा.. जाने आखिर क्यों भंडारे में नहीं करना चाहिए भोजन?
ईरान की राजधानी तेहरान में 'डे ज़ीरो' लागू करने जैसे हालात, क्या हैं इसके मायने
व्हाइट हाउस में ट्रंप ने साधी टेक दिग्गजों से नजदीकी, डिनर से एलन मस्क रहे बाहर
सीएसवीटीयू भिलाई में पदस्थ डॉ. भास्कर चंद्राकर की तालाब में डूबने से माैत
जबलपुर : मध्यान्ह भोजन का ठेका निरस्त करने पर हाईकोर्ट की रोक