हम सभी अपनी ज़िंदगी में एक ऐसा रिश्ता चाहते हैं, जो हमारे दिल के करीब हो. ऐसे शख्स को ढूंढने में कई बार अच्छी खासी उम्र लग जाती है तो कई बार नसीब अच्छा हो, तो हमें आसानी से अपना सोलमेट मिल जाता है.
एक लड़की के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसकी ज़िंदगी में खुशियां ही खुशियां थीं और आगे भी वो इसे ऐसे ही बरकरार रखना चाहती थी. इसी बीच उसके साथ कुछ बहुत ही अजीब हो गया.
लड़की को डेटिंग ऐप पर ये लड़का मिला, जिससे उसका रिश्ता गंभीर हो गया था. वो दोनों शादी के बारे में सोच रहे थे, तभी लड़के ने उसे अपने माता-पिता से मिलवाया. जैसे ही लड़की ने अपने होने वाले ससुर को देखा, वो लगभग सदमे में चली गई. अब वो ऐसी दुविधा में है कि उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि वो अपने रिश्ते को कौन सी दिशा में ले जाए.
होने वाले ‘ससुरजी’ को देख सन्न हुई लड़की
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक Relatively Blonde नाम के पॉडकास्ट में लड़की ने अपनी अजीबोगरीब कहानी लिखी. उसने बताया कि टिंडर पर उसकी मुलाकात कुछ महीने पहले एक लड़के से हुई थी और उनका रिश्ता सीरियस हो गया था. स्कॉटलैंड की रहने वाली लड़की ग्लासगो में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी, इसी बीच उसके पार्टनर ने अपने माता-पिता से उसे मिलवाने की इच्छा जताई. वे पास में ही एक बार में थे. जब लड़की अपने पार्टनर के साथ वहां पहुंची, तो होने वाले ससुरजी को देखकर उसे झटका लगा.
‘पहले कहीं देखा है आपको’
लड़के के पिता ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन लड़की को थोड़ी ही देर में याद आ गया कि वो उनसे इसी बार में क्रिसमस सीज़न के दौरान मिली थी. चूंकि वे अपनी उम्र से काफी यंग दिखते हैं, ऐसे में लड़की ने खुद उनपर डोरे डाले थे और उन्हें डेट किया था. सारी बात याद आते ही लड़की शर्म से पानी-पानी हो गई और अब वो सोच रही है कि किस तरह से लड़के से अपना रिश्ता तोडे़. एक तरफ वो अपे रिश्ते को लेकर गंभीर है, दूसरी तरफ उसका पास्ट उसे इससे पीछे खींच रहा है.
You may also like
सौरव गांगुली का वो अटल विश्वास जिसके दम पर रोहित शर्मा को भारत की कप्तानी मिली, फिर कैसे एक गलती भारी पड़ी?
2025 खत्म होने से पहले इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत! बाबा वेंगा की भविष्यवाणी आपको चौंका देगी
व्हेल मछली की उल्टी ने बदल दी` किस्मत गरीब मछुआरे रातोंरात बने करोड़पति – लगी 11 करोड़ की लॉटरी
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकतरफा बलपूर्वक उपायों पर अंकुश लगाने का चीन का आह्वान
विपक्ष 70 सालों तक सत्ता की मलाई खाता रहा: मंत्री संजय निषाद