राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की ISI के जासूस को गिरफ्तार किया है. आरोपी पाकिस्तान के हैंडलर्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा हुआ था. जानकारी के अनुसार हनी ट्रैप और पैसों के लालच में सूचनाएं ISI को भेज रहा था. आरोपी जासूस मंगत सिंह (42) अलवर के गोविंदगढ़ का रहने वाला है.
सूत्रों के अनुसार उसने ऑपरेशन सिंदूर में भी अलवर मिलिट्री एरिया की सूचनाएं शेयर की थी. जांच में सामने आया कि वह पिछले दो सालों से सीक्रेट इंफॉर्मेशन बॉर्डर पार भेज रहा था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उसने कई सूचनाएं सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी.
आरोपी मंगत ने ऑपरेशन सिंदूर के पहले और बाद में महिला पाक हैंडलर से महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा था. जासूस से जयपुर में सेंट्रल एजेंसियों ने भी पूछताछ की है. उसके मोबाइल में एजेंसियों को जासूसी से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं. आरोप को शुक्रवार सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान ने अरेस्ट किया.
संवेदनशील जानकारी का आदान-प्रदान
जानकारी मुताबिक, जयपुर के विशेष पुलिस थाने में उसके खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया. सीआईडी (इंटेलिजेंस) ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पहले भी दो आरोपी हुए थे गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस की सीआईडी (सुरक्षा) इंटेलिजेंस ने इससे पहले जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस महेंद्र प्रसाद और हनीफ खान को गिरफ्तार किया था. महेंद्र डीआरडीओ गेस्ट हाउस के मैनेजर थे और चंदन फील्ड फायरिंग रेंज में काम करते थे, जबकि हनीफ खान सेना की गोपनीय जानकारी पैसे के बदले पाकिस्तान को भेज रहा था. सीआईडी के आईजी विष्णुकांत ने बताया कि राज्य में जासूसी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.
You may also like
इतने बड़े तपस्वी होकर भी परशुराम जी ने` क्यों काटा अपनी मां का गला? यहां पढ़िए पूरी कथा…
आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है : पूर्व केंद्रीय मंत्री
“आयुर्वेद में पुरुषों के लिए वरदान है ये` पौधा – मिल जाए तो संभालकर रखें!”…..
Box Office: 'कांताराः चैप्टर 1' की दहाड़ ने 'जवान' को भी दी धोबी-पछाड़, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' हुई बेहाल
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6` जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी