अगर आप अपने लिए इस दिवाली एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रही है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दिए गए संबोधन में टैक्स व्यवस्था को आसान और आम लोगों के लिए फायदेमंद बनाने की बात कही थी. जिसके बाद से ये चर्चा काफी तेज हो गई है कि आने वाले महीनों में गाड़ियों की कीमत पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है.
दिवाली पर छोटी कार खरीदने का सही मौकाबता दें, अभी के समय में छोटी कारों पर जीएसटी 28 प्रतिशत के साथ -साथ अतिरिक्त सेस भी लगाया जाता है, जिसके कारण कुल टैक्स करीब 29 प्रतिशत तक पहुंच जाता है. यही वजह है कि छोटी और मिड-रेंज कारें ग्राहकों के लिए महंगी पड़ती है. जो नए प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है उसमें हैचबैक और 4 मीटर से कम लंबाई और 1200 सीसी तक इंजन वाली गाड़ियों को 18 प्रतिशत GST स्लैब में लाया जाए.
अगर ये लागू होता है, तो हैचबैक और कॉम्पैक्ट कार लेने वाले ग्राहकों को 10 से 11 प्रतिशत तक की बड़ी राहत मिल सकती है. इसका मतलब ये हुआ कि दीवाली के टाइम आपका खर्च हजारों रुपए तक कम हो सकता है. ये पहली बार कार खरीदने वालों और सीमित बजट वाले ग्राहकों के लिए ये शानदार मौका साबित हो सकता है.
एसयूवी और लग्जरी कारों पर कितना होगा असरजहां तक एसयूवी और लग्जरी कारों की बात है अभी के समय में इनपर 43% से 50 प्रतिशत तक का टैक्स लगता है. इसमें अब बदलाव में 40 प्रतिशत तक का विशेष स्लैब शामिल करने की चर्चा चल रही है. जिससे इन गाड़ियों पर तो आपको ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. दिवाली में अगर आप कार खरीदते हैं तो उस समय कंपनियां कई ऑफर भी देती है जिससे लोग आराम से अपने लिए एक नई कार खरीद सकते हैं. कंपनियां लगभग 1 लाख रुपए तक का भी डिस्काउंट देती है इसके साथ ही कई ऑफर और कैशबैक तक पर बचत करने का आपको मिल सकता है.
You may also like
EPPO: आप भी पीएफ खाते से बार बार निकालते हैं पैसा तो आ सकती हैं आपको ये समस्या
Ghee Health Benefits : घी के ये फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे, डाइट में ऐसे करें शामिल!
पिता ने दरवाजा नहीं खोला तो बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला, मां ने शव ठिकाने लगाने में की मदद
जमीन विवाद के बाद ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, ऑडी कार बरामद करने के लिए रिमांड पर लिया
'ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है' – रोहित की जगह श्रेयस अय्यर को भारत का ODI कप्तान बनाने पर BCCI सचिव ने कहा