Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में जननायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ में स्थित जननायक चौ. देवीलाल शिक्षण महाविद्यालय, सिरसा में बी.एड. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने बी.एड. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक विदाई समारोह ‘सपनों की उड़ान’ का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यापीठ के महानिदेशक एवं प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश उपस्थित रहे । इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता ,जेसीडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. मोहित, जेसीडी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के प्राचार्य डॉ वरिंदर, जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की इंचार्ज डॉ. रनदीप कौर, डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. सतनारायण, डॉ. सुषमा रानी, डॉ. कंवलजीत, डॉ. निशा, प्रीति, डॉ.मदन लाल, डॉ. संदीप कुमार, शालिनी, लवलीन एवं महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे। विदाई समारोह ‘सपनों की उड़ान’ में छात्र-छात्राओं के द्वारा सुरीले गीत, मनमोहक नृत्य सहित अनेक प्रकार के आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मॉडलिंग राउंड के दौरान बेहतरीन परिधानों में सजे सीनियर्स ने शान और आत्मविश्वास के साथ रैंप पर कदम रखा और अपनी शान से सभी को प्रभावित किया। यह सिर्फ फैशन का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि यह उनके जीवन के अगले चरण में शान से कदम रखने की उनकी तत्परता का प्रमाण था।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। डॉ. राजेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
मुख्य अतिथि डॉ. जयप्रकाश ने विद्यार्थियों को उनकी विश्वविद्यालय परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए जीवन में सफलता के लिये लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नई मंजिलों को पाने वाले नए रास्ते का चुनाव करते है तथा भीड़ से अलग चलकर अपना पथ तैयार करते है। जीवन में सफल इंसान बनने के लिये गंभीरता पूर्वक अपने लक्ष्य पर नजर रखकर निर्भयतापूर्वक कठिन परिश्रम करने वाले को सफलता अवश्य प्राप्त होती है। डॉ. जयप्रकाश ने कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम, स्व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सभी छात्र जीवन में बहुत आगे बढ़े और पूरे देश में विद्यापीठ और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेगी। हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहें। उन्होंने छात्र छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन एवं मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय परीक्षाओं के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक ही परिवर्तन ला सकता है। शिक्षक ही विद्यार्थी में प्रेरणा, उत्साह जागृत करता है। समाज में तीन लोग ही परिवर्तन ला सकते हैं उनमें माता पिता और शिक्षक होते हैं। उन्होंने कहा कि आपको जहां भी समस्याएं आएं उससे दुखी मत होना क्योंकि यही समस्याएं आपके जीवन में परिवर्तन लाती है। एक शिक्षक में इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प होना चाहिए।
निर्णायक मंडल द्वारा बी.एड. स्पेशल से मिस्टर फेयरवेल सौरव, मिस फेयरवेल रेनू , बी.एड. स्पेशल मिस्टर राहुल, मिस स्पेशल बी.एड. मनीषा, एम.एड. से मिस्टर फेयरवेल विनोद, मिस फेयरवेल राजदुलारी, मिस एम.एड. शुभ नीत, बी.एड. सामान्य से मिस्टर फेयरवेल विक्रम, मिस फेयरवेल रमनदीप, मिस्टर बी.एड. कुलविंदर, मिस बी.एड. शीतल, मिस्टर अटायर करण, मिस अटायर रूबल, मिस पर्सनालिटी रेखा व दिव्या, मिस्टर पर्सनालिटी नवदीप को घोषित किया गया।
You may also like
Health: कर रहे हैं आम का सेवन तो इन 5 संकेतों से जानें कि आपके आम नेचुरली पके हैं या कैमिकल्स से पकाए गए हैं?
अगर आप भी इस पत्ते का करते हैं सेवन तो इस खबर को Ignore न करें 〥
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- मणिपुर में नहीं रुकी हिंसा, प्रधानमंत्री राजधर्म निभाने में नाकाम
.नसों की ब्लॉकेज से बचनाहै तो खाएँ ऐसी डाइट 〥
राजस्व वादों का हो समयबद्ध निस्तारण : मुख्यमंत्री