Next Story
Newszop

महाराष्ट्र : भगवान चक्रधर स्वामी की जयंती, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Send Push

Mumbai , 25 अगस्त . महानुभाव संप्रदाय के संस्थापक भगवान सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी की जयंती के अवसर पर Monday को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने भगवान चक्रधर स्वामी को नमन किया.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने Mumbai राजभवन में भगवान चक्रधर स्वामी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नर्णावरे, उप सचिव एस रामामूर्ति, राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी तथा राज्य पुलिस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

महाराष्ट्र राजभवन ने जानकारी देते हुए social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने महानुभाव संप्रदाय के संस्थापक भगवान सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी की जयंती के अवसर पर राजभवन, Mumbai में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नारनवरे, उप सचिव एस. राममूर्ति, राजभवन और राज्य पुलिस के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे.”

वहीं, प्रदेश के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने भी भगवान चक्रधर स्वामी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने सरकारी निवास ‘वर्षा’ में चक्रधर स्वामी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया.

सीएमओ महाराष्ट्र ने इस संबंध में social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “परब्रह्म कलियुग अवतारी, श्री चक्रधर नमो नमः. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने आज Mumbai स्थित अपने सरकारी आवास पर भगवान सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.”

इससे पहले, सीएम फडणवीस ने एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “महानुभाव पंथ के संस्थापक और प्रखर दार्शनिक भगवान श्री चक्रधर स्वामी को उनकी जयंती पर स्मरण! महानुभाव पंथचे संस्थापक, थोर तत्त्वज्ञ भगवान श्री चक्रधर स्वामी यन्ना जयंतीदिनी कोटि कोटि नमन!”

पीएसके

Loving Newspoint? Download the app now