New Delhi, 24 अक्टूबर . रक्त और कोशिकाएं मिलकर पूरे शरीर को पोषण देती हैं और शरीर के हर अंग को सुचारू रूप से काम करने में मदद करती हैं, लेकिन जब रक्त में अशुद्धियां आ जाएं तो शरीर बीमारियों का घर बन जाता है.
आयुर्वेद में इसे ‘रक्तदूषा’ कहा जाता है. रक्त अगर दूषित होगा तो उससे शरीर का हर अंग प्रभावित होगा. ऐसे में रक्त को शुद्ध रखना बहुत जरूरी है. हम आपके लिए आपकी किचन में मौजूद ऐसी देसी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं, जो रक्त को शुद्ध करने में मदद करेंगी.
सर्दियों का सीजन है और बाजार में आंवला आसानी से मिल जाता है. आंवला में रक्त को साफ करने के गुण होते हैं. इसके लिए सुबह खाली पेट आंवला खाया जा सकता है या उसका चूर्ण बनाकर गुनगुने पानी के साथ लिया जा सकता है. इसके अलावा तुलसी हर घर में मौजूद होती है. तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो रक्त को साफ करने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. इसके लिए तुलसी की चाय या काढ़ा ले सकते हैं.
नीम एक साधारण पेड़ है, जो कहीं भी मिल जाता है. इसकी पत्तियों से लेकर दातून तक लाभकारी होती हैं, जो शरीर और रक्त दोनों को साफ करती हैं. इसके सेवन के लिए सुबह खाली पेट कुछ नीम की पत्तियों को चबाया जा सकता है.
हल्दी भी हर किचन में मौजूद होती है और रोजाना खाने में उसका सेवन होता है, लेकिन हल्दी सिर्फ घावों को भरने में ही नहीं, बल्कि खून को साफ करने में मदद करती है. हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो शरीर से विषैले पदार्थों को निकालता है.
मंजिष्ठा एक औषधि है, जो आसानी से मिल जाती है. इसकी जड़ को रक्त शोधक कहा जाता है, जो रक्त को साफ करती है और स्किन पर निखार लाती है. मंजिष्ठा को अच्छे और चमकदार बालों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
इसके अलावा त्रिफला चूर्ण भी लाभकारी है. त्रिफला चूर्ण में तीन चीजों का मिश्रण होता है, जिसमें आंवला, हरण और बहेड़ा होता है. ये चूर्ण आंतों को साफ करते हैं और पेट में मौजूद जहरीले पदार्थों का नाश करते हैं. इसे लेने से पाचन शक्ति भी बढ़ती है और खाना अच्छे से पच कर खून में मिलता है.
चिरायता के बारे में सब जानते हैं, इसका टॉनिक और चूर्ण बाजार में आसानी से मिल जाता है. ये स्वाद में कड़वा और कसैला होता है, लेकिन रक्त शुद्धि के लिए बेहतरीन होता है. इसके अलावा गिलोय, गाजर का रस, चुकुंदर का रस और गुड़मार का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
–
पीएस/वीसी
You may also like

बांग्लादेश में पाकिस्तानी सेना की हलचल, ढाका पहुंचा जहरीला जनरल, मुशर्रफ के बाद पहली बार हाई रैंक अधिकारी का दौरा

हैरान हो जाओगे आप टूथपेस्ट के कलर मार्क का मतलब जान` कर

70 के बुड्ढे से घरवालों ने करवा दी शादी दुल्हन ने` फिर जो किया सोच भी नहीं सकते आप देखें Video

10 मिनट में कर दी 6 हत्याएं! कहानी उस शख्स की,` जिसने भाभी के प्यार में कुल्हाड़ी से काट डाला पूरा परिवार

आज इन राशियों के रिश्ते में गलतफहमी के चलते मच सकती है उथल-पुथल, यहाँ जाने आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?




