New Delhi, 10 अक्टूबर . प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 में Saturday से दिल्ली लेग की शुरुआत होने जी रही है. त्यागराज इंडोर स्टेडियम में उतरने से पहले jaipur पिंक पैंथर्स, Bengaluru बुल्स, तमिल थलाइवाज और पुणेरी पल्टन के कप्तानों ने अपनी ताल ठोकी है.
इस चरण के पहले दिन Bengaluru बुल्स का सामना jaipur पिंक पैंथर्स से होगा, जबकि तमिल थलाइवाज की टीम पुणेरी पल्टन को चुनौती देगी.
jaipur पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली केसी के साथ 6 अक्टूबर को काफी करीबी मुकाबला खेला, जिसमें टीम को 26-29 से हार का सामना करना पड़ा. jaipur के कप्तान नितिन रावल ने कहा, “पिछला मैच काफी नजदीकी रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि इस लेग में अपना शत प्रतिशत दें. हर मैच नया होता है. हमने पिछले मुकाबले में मिली हार को भुला दिया है. इस बार हम अगले मुकाबले में Bengaluru बुल्स के खिलाफ जीत दर्ज करेंगे. दोनों ही टीमें बहुत मजबूत हैं. हम भी काफी जोश में हैं. यहां दोनों ही टीमों को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिलेगा.”
jaipur पिंक पैंथर्स और Bengaluru बुल्स के बीच 11 अक्टूबर को सीजन का 77वां मैच खेला जाना है. बुल्स के कप्तान योगेश दहिया ने इस मुकाबले में जीत की उम्मीद जताते हुए कहा, “हमारा अगला मैच बेहद मुश्किल होने वाला है. इस मुकाबले में फैंस को काफी मजा आएगा. हम इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.”
इस सीजन 13 में से 6 मुकाबले जीत चुकी तमिल थलाइवाज के कप्तान अर्जुन देशवाल ने कहा, “हमारे लिए यह चरण बेहद अहम है. मैं पिछले मुकाबले में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं. मैं चाहता हूं कि आगामी मुकाबलों में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करूं. हमारा अगला मैच पुणेरी पल्टन से है. पुणे शानदार टीम है. यह एक टीम गेम है. कभी हार, तो कभी जीत होती ही रहती है.”
13 में से 10 मुकाबले जीतकर पुणेरी पल्टन प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है. टीम के कप्तान असलम ने कहा, “सभी खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. मुझे लगता है कि सीजन 8 से हमारा सफर शानदार रहा है. तभी से हमने इस लीग में अपना दबदबा दिखाया है. इस सीजन हमारे युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारा डिफेंस भी शानदार है. प्रत्येक मुकाबला हमारे लिए एक नया चैलेंज है.”
–
आरएसजी
You may also like
पत्नी को आपत्तिजनक हालत में होटल में पकड़ा, वीडियो बनाकर किया वायरल
राजस्थान में NHM भर्ती के लिए प्री-डीवी परिणाम जारी, RSSB अध्यक्ष ने उठाए सवाल
भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह का अंत सकारात्मक रुख के साथ किया, बैंकिंग, आईटी और फार्मा शेयरों में रही मजबूत खरीदारी
Rajasthan: OPS की जगह राजस्थान में लागू होगी NPS? दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा झटका
Bihar PSC LDC परीक्षा की उत्तर कुंजी 2025 जारी