New Delhi, 10 अगस्त . ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत Sunday को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से ‘तिरंगा दौड़’ का आयोजन किया गया.
इस दौड़ को दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह आयोजन 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया, जिसमें 7,900 बच्चों ने हाथ में तिरंगा लिए हिस्सा लिया. प्रतिभागी त्यागराज स्टेडियम से लेकर युद्ध स्मारक तक गए और देश के लिए बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य हर घर में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय एकता और गौरव को प्रोत्साहित करना है.
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले, 7,900 युवाओं ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत त्यागराज स्टेडियम से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक ‘तिरंगा दौड़’ में हिस्सा लिया. इस दौरान युवा तिरंगा लेकर दौड़े और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता के आह्वान पर दिल्ली ‘तिरंगामय’ हो रही है. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली की बेटियां सड़कों पर तिरंगा लेकर उतरेंगी, जिससे राष्ट्रभक्ति का उत्साह और बढ़ेगा.
मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज ‘तिरंगा रन’ ने सड़कों को देशभक्ति और एकता की भावना से भर दिया. स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए 7,500 से ज़्यादा बच्चों ने गर्व के साथ तिरंगा लहराया और स्वच्छ, सशक्त भारत का संदेश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्र प्रेरित दृष्टि और Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय दिल्ली द्वारा आयोजित यह रन आज त्यागराज स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ हुआ. यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि देश की एकता, गर्व और हमारे अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का सशक्त संदेश बनकर पूरे शहर में गूंज उठा.“
–
डीकेएम/एएस
The post पीएम मोदी और सीएम रेखा गुप्ता के आह्वान पर दिल्ली ‘तिरंगामय’ हो रही है: आशीष सूद appeared first on indias news.
You may also like
कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस
दिल्ली में रेनकोट गैंग की एंट्री… रक्षाबंधन वाले दिन 50 लाख की चोरी को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई वारदात!
सड़क दुर्घटना में मां -बेटी की मौत
प्रजापति विश्वविद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूर्व कार्यक्रम आयोजित
ठाणे वर्षा मैराथन पुरुष वर्ग में धर्मेंद्र और महिला वर्ग में रवीना गायकवाड़ विजेता