Patna, 30 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर Himachal Pradesh के Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है.
सीएम सुक्खू ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बिहार की जनता अपने बेहतर भविष्य के लिए इस बार वोट करेगी.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि बिहार से काफी संख्या में लोग हिमाचल में रहते हैं. हम सभी उन्हें अपना परिवार मानते हैं और उन्हें काफी अच्छा लगता है. बिहार में 20 साल से एक ही गठबंधन की Government चली आ रही है, इसीलिए जनता को बदलाव करने की जरूरत है.
Patna में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है और बदलाव हमेशा बेहतर कल के लिए होता है. Himachal Pradesh में हमने वादा किया था कि कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम वापस देंगे और पहली ही कैबिनेट बैठक में उसे लागू करके दिखाया. आज लाखों कर्मचारी और अधिकारी उस निर्णय का लाभ उठा रहे हैं.
उन्होंने बिहार Government पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की Government में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. विकास की राह पर चलने के बजाय, बिहार आज बेरोजगारी, पलायन और निराशा के भंवर में फंसता जा रहा है. हमने Himachal Pradesh में ओपीएस को बहाल किया है, जिससे लाखों कर्मचारियों और अधिकारियों को फायदा मिल रहा है. किसानों और पशुपालकों को दूध, गेहूं, जौ, मक्की और कच्ची हल्दी पर एमएसपी दे रहे हैं.
सीएम ने कहा कि कभी बुद्ध की इस पावन भूमि ने कभी पूरे विश्व को ज्ञान और दिशा दी थी. आज वही बिहार एनडीए की नीतियों के कारण स्वयं दिशा की तलाश में भटक रहा है. अब समय आ गया है कि बिहार की जागरूक और कर्मठ जनता इस नाकाम Government को बदले और नई दिशा दे.
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार के भविष्य के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, किसानों की समृद्धि और समाज की समानता के लिए मिलकर महागठबंधन की Government बनाएं.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

शोध, सृजन और आलोचना के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं छात्र: प्रो. कीर्ति पाण्डेय

भाजपा सरकार युवाओं को देती है आगे बढ़ने का उचित मंच : अनूप गुप्ता

स्वदेशी से विकसित भारत की ओर, भाजयुमो के युवा सम्मेलन में गूंजी आत्मनिर्भरता की हुंकार

राजमाता के समान हो प्रत्येक गाय का रखरखाव : आचार्य डॉ मदन गोपाल वाजपेयी

बारह घंटे से अधिक हुई बारिश से धान की फसल को नुकसान




