क्राइस्टचर्च, 2 नवंबर . न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. इस सीरीज में काइल जैमीसन और ईश सोढ़ी की वापसी हुई है. दोनों देशों के बीच पांच मुकाबलों की सीरीज 5-13 नवंबर के बीच खेली जाएगी.
काइल जैमीसन चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे. वहीं, ईश सोढ़ी अक्टूबर की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद टी20 टीम में वापस लौटे हैं.
हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा, “काइल इस हफ्ते गेंदबाजी में वापस आ गए हैं. वहीं, ईश हमारे सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उनके कौशल, ऊर्जा और अनुभव को टीम में शामिल करना हमेशा अच्छा होता है.”
अनकैप्ड ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जो पिछले सीजन में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू और विदेशी सीरीज में खेलने के बाद अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं.
पिंडली में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैच नहीं खेल पाने वाले मैट हेनरी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे. अनुभवी केन विलियमसन टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में अब वह इस टीम में नजर नहीं आएंगे.
फिन एलन (पैर), लॉकी फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग), एडम मिल्ने (टखना), ग्लेन फिलिप्स (ग्रोइन) और बेन सियर्स (हैमस्ट्रिंग) सभी अपनी-अपनी चोटों के कारण उपलब्ध नहीं रहे.
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच 5 नवंबर को ईडन पार्क में खेला जाएगा. यहीं 6 नवंबर को दूसरे मैच का आयोजन होगा. 9 और 10 नवंबर को सैक्सटन ओवल में क्रमश: तीसरा और चौथा मैच खेला जाएगा. 13 नवंबर को यूनिवर्सिटी ओवल में सीरीज के अंतिम मैच का आयोजन होगा.
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम : मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी.
–
आरएसजी
You may also like

IND W vs SA W Final: '45 दिन से इस पल के लिए नहीं सोई थीं' ट्रॉफी जीतकर भावुक हुईं भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना

वंदेमातरम, मां तुझे सलाम, लहरा दो सरकशी... नारी शक्ति का परचम, भारत की बेटियों ने पहली बार जीता विश्व कप

IND vs SA, Womens World Cup 2025 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतते ही महिला टीम इंडिया पर बरसा पैसा, हारकर भी करोड़ों में खेलेगी साउथ अफ्रीका

अरुण कुमार श्रीवास्तव 'शम्स गोरखपुरी' की पुस्तक 'तखलीक- ए-अरुण' का भव्य विमोचन

भारत ने रचा इतिहास: 52 साल बाद पहली बार महिला वनडे विश्व कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया




