Mumbai , 20 अगस्त . अभिनेत्री वाणी कपूर को वेब सीरीज मंडाला मर्डर्स के लिए खूब सराहना मिल रही है. अभिनेत्री का कहना है कि कहानियां जितनी स्थानीय और जमीन से जुड़ी होंगी, उतना ही वैश्विक स्तर पर उनका प्रभाव देखने को मिलेगा.
अभिनेत्री ने कहा, “तीन हफ्तों तक यह सीरीज वैश्विक स्तर पर ट्रेंड करती रही, जो मेरे लिए अविश्वसनीय था. मुझे दर्शकों से इतने प्यार और समर्थन की उम्मीद नहीं थी. यह मेरा स्ट्रीमिंग डेब्यू है और मेरे लिए यह पल बहुत खास है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने मंडाला मर्डर्स में बहुत मेहनत और दिल से काम किया है. इसे भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों से इतना प्यार मिलना हमारे लिए सबसे बड़ा इनाम है. भारत अपनी पौराणिक कहानियों के लिए जाना जाता है और मुझे लगता है कि इसी वजह से हमारी कहानियां न सिर्फ यहां के लोगों को बल्कि दुनिया भर के उन दर्शकों को भी छू जाती हैं जो हमारी संस्कृति और पहचान के बारे में जानना चाहते हैं.”
इस शो की कहानी दो जांच अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है. वे एक मिशन पर निकलते हैं ताकि लगातार हो रही रहस्यमयी हत्याओं के पीछे का सच पता लगा सकें. जांच करते हुए, उन्हें ऐसे भयानक और डरावने राज मिलते हैं, जो इतिहास से जुड़े होते हैं.
बता दें, ‘मंडाला मर्डर्स’ एक पौराणिक-क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें वाणी कपूर के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, सिद्धांत कपूर, राहुल बग्गा, रघुबीर यादव और मोनिका चौधरी जैसे कई जाने-माने कलाकार शामिल हैं.
‘मंडाला मर्डर्स’ का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया है, जिसमें मनन रावत सह-निर्देशक हैं. यह सीरीज यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स की दूसरी सीरीज है, पहली ‘द रेलवे मैन’ थी, जो कि काफी सफल रही थी. ‘मंडाला मर्डर्स’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
Healthy Hydration Tips : हाइड्रेशन के ये 5 आयुर्वेदिक टिप्स बदल देंगे आपकी जिंदगी
फेरों के समय गुल हुई बिजली बदल गई दुल्हनें सुहागरात मेंˈˈ हुआ खुलासा जाने फिर दूल्हों ने क्या किया
Team India : एशिया कप 2025 से श्रेयस अय्यर बाहर,अजीत अगरकर की चयन समिति पर उठ रहे सवाल
पटना: जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की निंदा की
ओजस है सेहत का बैंक अकाउंट, जहां घटा वहां परेशानी तय