रायपुर/बीजापुर, 11 नवंबर . छत्तीसगढ़ के बीजापुर में Police के हाथ बड़ी सफलता लगी है. Police ने तारलागुड क्षेत्र के अन्नाराम के घने जंगलों में ताजा मुठभेड़ के दौरान एक माओवादी को हिरासत में लिया.
छत्तीसगढ़ के अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बल लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. इस क्रम में सुरक्षाबलों ने Tuesday को Maharashtra और तेलंगाना की सीमाओं से लगे जंगलों में माओवादी ठिकानों को निशाना बनाकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
मुठभेड़ के दौरान एक माओवादी गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसको हिरासत में ले लिया गया.
बीजापुर में Police बलों ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल माओवादी को कड़ी सुरक्षा में एक सुरक्षित चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
Police का कहना है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति त्रि-जंक्शन क्षेत्र में घटते माओवादी नेटवर्क द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आपूर्ति मार्गों और सुरक्षित ठिकानों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग दे सकता है.
Police के अनुसार खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सशस्त्र कार्यकर्ताओं का एक छोटा समूह अन्नाराम सेक्टर से गुजर रहा है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया और माओवादियों की घेराबंदी की.
इस दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक माओवादी को गोली लग गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उसको दबोच लिया.
एक वरिष्ठ Police अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह अभियान सर्दियों के मौसम से पहले, जब विद्रोही पारंपरिक रूप से अपनी संख्या बढ़ाने की कोशिश करते हैं, मुख्य माओवादी क्षेत्रों पर कब्ज़ा करने की व्यापक रणनीति के अनुरूप है.
अधिकारी ने कहा कि हर कार्रवाई या हिरासत उनकी संचालनात्मक रीढ़ को कमज़ोर करती है. Police अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं की पहचान, हथियारों की बरामदगी, और अगर कोई और हताहत हुआ है, तो उसकी जानकारी सहित एक व्यापक ब्रीफिंग क्षेत्र की पूरी तरह से तलाशी लेने और अभियान समाप्त होने के बाद जारी की जाएगी.
–
एमएस/पीएसके
You may also like

ISRO Vacancy 2025: इसरो में नौकरी पाने का लाजवाब मौका, ₹92000 तक महीने की सैलरी, लास्ट डेट नजदीक

बनकटा पुलिस और शातिर पशु तस्कर के बीच मुठभेड़,तस्कर घायल

सपा आंतरिक सुरक्षा पर भाषण न दे, भाजपा के नेतृत्व में देश सुरक्षित था, है और रहेगा: गुरु प्रकाश पासवान

Video viral: पति को पत्नी की धमकी, कहा सबके सामने करूंगी इतने टुकड़े की गिन भी नहीं....रूह कंपा देगा आपकी ये वीडियो...

आखिर क्यों नहींˈ किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार जानकर होगी हैरानी﹒




