बेंगलुरु, 26 अप्रैल . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार की गई कथित ठगी करने वाली 33 वर्षीय ऐश्वर्या गौड़ा के घर से 2.25 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है. शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
गौड़ा ने कथित तौर पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और उनके भाई तथा पूर्व सांसद डीके सुरेश की बहन बनकर ज्वैलर्स और बिजनेस सेंटर्स को ब्लैकमेल किया.
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ईडी, बेंगलुरु जोनल ऑफिस ने ऐश्वर्या गौड़ा को मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने पर शुक्रवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तारी के बाद उसे विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में दे दिया.
ईडी ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 24 और 25 अप्रैल को ऐश्वर्या गौड़ा और उनके साथियों से संबंधित 14 स्थानों पर तलाशी अभियान भी चलाया.
उक्त तलाशी अभियान के दौरान, चल/अचल संपत्तियों और अन्य डिजिटल उपकरणों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों से संबंधित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया.
ईडी ने कहा कि सबूतों के अलावा, लगभग 2.25 करोड़ रुपये की नकदी के रूप में अपराध की आय भी मिली और उसे जब्त कर लिया गया.
इससे पहले, ईडी ने ऐश्वर्या गौड़ा, उनके पति हरीश के.एन. और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता/भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कर्नाटक के विभिन्न पुलिस स्टेशनों द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी.
एफआईआर में आरोप है कि ऐश्वर्या गौड़ा, उनके पति हरीश और अन्य ने उच्च दर पर रिटर्न का वादा करके बैंक खातों के माध्यम से कई व्यक्तियों को धोखा देने और ठगने के लिए आपराधिक साजिश रची है.
हालांकि, आरोपी ने न तो पैसे लौटाए और न ही वादा किया गया रिटर्न दिया और साथ ही कई हाई प्रोफाइल राजनेताओं से अपनी निकटता का दावा करके मामले को आगे बढ़ाने पर निवेशकों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
ऐश्वर्या गौड़ा की गिरफ्तारी और बेंगलुरु के अतिरिक्त शहर और सिविल सत्र न्यायाधीश की अदालत द्वारा ईडी को 14 दिनों की हिरासत दिए जाने के बाद, उनसे हिरासत में पूछताछ और जांच जारी है. बयान में कहा गया है कि आगे की जांच जारी है.
ऐश्वर्या गौड़ा पर डिप्टी सीएम शिवकुमार के भाई डी.के. सुरेश की बहन होने का झूठा दावा करके बेंगलुरु के एक जौहरी से 9.82 करोड़ रुपये मूल्य का सोना ठगने का आरोप है.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
कोरबा में प्रधानमंत्री आवास योजना में गबन के आरोप, 6 ठेकेदारों पर मामला दर्ज
झारखंड के अनोखे गांव में भूतों की पूजा का अनोखा रिवाज
मुकेश अंबानी के बच्चों को पॉकेट मनी में मिलते थे सिर्फ़ पांच रुपए, वजह जान करेंगे आप कहेंगे वाह ⤙
कभी खेत में चलाता था ऊंट गाड़ी फिर बना आईपीएस (IPS) अफसर, तो वर्दी पहन सबसे पहले किया मां बाप को सैल्यूट ⤙
रविवार का राशिफल: अंतिम 8 दिनों में इन 6 राशि वालो को मिलेगी सफलता, आर्थिक पक्ष होगा मजबूत, शनिदेव हुए हैं प्रसन्न