Lucknow, 26 अक्टूबर (आईएएनएएस). Lucknow के हजरतगंज में Saturday देर रात एक युवक ने अपनी बंद कार में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
घटना 25 अक्टूबर की रात करीब 11:40 बजे की है. हजरतगंज थाना Police को सूचना मिली कि एक कार में बैठे व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली है. सूचना मिलते ही हजरतगंज Police के साथ Police उपायुक्त (मध्य), अपर Police उपायुक्त (मध्य), सहायक Police आयुक्त हजरतगंज और फील्ड यूनिट टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
Police जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक होंडा बीआरवी कार (नंबर यूपी32केई8099) सड़क किनारे स्टार्ट हालत में खड़ी थी. कार की ड्राइवर सीट पर बैठे युवक के कनपटी पर गोली का निशान था. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि युवक ने खुद को गोली मारी है.
दाहिने हाथ में एक रिवॉल्वर मिली. पास ही एक छोटी पन्नी में चार कारतूस, जबकि रिवॉल्वर में पांच कारतूस पाए गए. Police को मौके से युवक का पर्स और रिवॉल्वर का लाइसेंस भी मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई. युवक का नाम ईशान गर्ग (38) निवासी राजाजीपुरम, थाना तालकटोरा, Lucknow बताया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, ईशान गर्ग अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ घर से निकला था. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. Police ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है.
फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटाए हैं. Police अधिकारी आत्महत्या की वजह जानने के लिए मृतक के परिवार और दोस्तों से बातचीत कर रहे हैं. कार के आसपास लगे cctv कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घटना के समय वहां कोई और व्यक्ति मौजूद था या नहीं.
हजरतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं से जांच जारी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक जांच में किसी तरह की साजिश या बाहरी हस्तक्षेप के सबूत नहीं मिले हैं.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

Weekend Ka Vaar LIVE: 2 कंटेस्टेंट्स का एविक्शन एक साथ, अपने चुलबुल पांडे का हाल पूछने आईं रज्जो सोनाक्षी सिन्हा

शारिक साटा के खिलाफ जल्द जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस, संभल हिंसा के बाद से फरार है

Bihar: नीतीश सरकार ने सुरक्षा के लिए छठ घाटों पर कार्बाइड गन और पटाखों पर लगाया प्रतिबंध, सभी जिलों को भेजा निर्देश

Heather Knight ने इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास, बन चुकी हैं वनडे में सबसे ज्यादा ... हासिल करने वाली खिलाड़ी

बस्तर में 21 और नक्सलियों ने डाले हथियार, सबसे खतरनाक हिडमा-देवजी और संग्राम का क्या होगा?




