अगली ख़बर
Newszop

शी चिनफिंग ने जमैका के गवर्नर को संवेदना संदेश भेजा

Send Push

बीजिंग, 4 नवंबर . चीनी President शी चिनफिंग ने 3 नवंबर को जमैका में तूफान आपदा के संबंध में जमैका के गवर्नर पैट्रिक लिंटन एलन को संवेदना संदेश भेजा.

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि जमैका में भयंकर तूफान आपदा हुई. इससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ. मैं चीन Government और चीनी लोगों की ओर से मृतकों पर गहरा शोक जताता हूं और मृतकों के परिजनों, घायलों व पीड़ित क्षेत्र के लोगों को संवेदना देता हूं.

जमैका चीन का रणनीतिक साझेदार है. दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता गहरी है. चीन जमैका को सहायता देना चाहता है और जमैका के लोगों को यथाशीघ्र आपदा पर काबू पाने व अपने घरों का पुनर्निर्माण करने में समर्थन देना चाहता है.

चीनी Prime Minister ली छ्यांग ने जमैका के Prime Minister एंड्रयू होलनेस को भी संवेदना संदेश भेजा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें