मेष:
अध्ययन और अध्यापन में समय व्यतीत होगा. ज्ञान-विज्ञान की वृद्धि होगी और सज्जनों का साथ मिलेगा. कुछ कार्य सफल होंगे. अनावश्यक भागदौड़ से बचें तो बेहतर रहेगा. प्रियजनों से मिलने का अवसर मिलेगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी.
शुभांक – 2, 5, 7
वृष:
महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर लें. कुछ रुकावटें आ सकती हैं. धन की कमी और अधिक खर्च से परेशानी हो सकती है. किसी से वाद-विवाद या कहासुनी की संभावना रहेगी. जल्दबाजी में गलती हो सकती है. काम का बोझ बढ़ेगा. अपने विवेक से कार्य करें. समय खर्चीला साबित होगा.
शुभांक – 2, 6, 8
मिथुन:
मेहनत और प्रयास से लाभ मिलेगा. फिजूल की बातों में न उलझें, काम पर ध्यान दें. बीते दिन का परिश्रम आज लाभ देगा. लेन-देन में स्पष्टता रखें. खानपान में सावधानी जरूरी है. स्वास्थ्य पर समय और धन खर्च हो सकता है. अच्छे समय की प्रतीक्षा करें, कर्म प्रधान सोच रखें.
शुभांक – 1, 4, 6
कर्क:
सरकारी कार्यों से लाभ मिलेगा. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. अच्छे कार्य के लिए रास्ते बनेंगे. अपने हित के कार्य सुबह ही निपटा लें. धन संबंधी सुविधा नहीं मिलेगी. यात्रा का सुखद परिणाम मिलेगा. मेल-मिलाप से काम में लाभ होगा.
शुभांक – 2, 4, 6
सिंह:
काम में सुविधा मिलने से तरक्की होगी. नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. यात्रा शुभ रहेगी. आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में संतोषजनक सफलता मिलेगी. बीते दिन की मेहनत आज रंग लाएगी. अपने कार्य को प्राथमिकता दें. साक्षात्कार के लिए दिन अनुकूल रहेगा.
शुभांक – 4, 6, 8
कन्या:
कुछ पुराने संकट उभर सकते हैं. संघर्ष में खुद को अकेला महसूस करेंगे. इच्छित कार्य पूरे होंगे. निकटजनों के लिए आर्थिक व्यवस्था करनी पड़ सकती है. बुरी संगति से दूर रहें. सुविधाओं में धीरे-धीरे बाधा आ सकती है. वरिष्ठों से कहासुनी से तनाव संभव है.
शुभांक – 5, 7, 8
तुला:
पूर्व में किए गए कार्यों से लाभ मिलेगा. मानसिक व शारीरिक थकान महसूस होगी. हितैषी माने जाने वाले ही नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. दूसरों के सहयोग से काम पूरे होंगे. पुरानी गलती का पछतावा हो सकता है. शांति से काम करें. धार्मिक यात्रा के योग हैं.
शुभांक – 5, 7, 9
वृश्चिक:
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहेगी. कामकाज में आ रही बाधाएं दूर होंगी. अंदरूनी और बाहरी सहयोग मिलेगा. फिजूल की बातों में न पड़कर अपने कार्य पर ध्यान दें. लेन-देन में आ रही रुकावट दूर करने में सफल होंगे. व्यापार में स्थिति ठीक रहेगी.
शुभांक – 2, 5, 7
धनु:
संतोष बनाए रखें, सफलता मिलेगी. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी. शिक्षा क्षेत्र में उदासीनता रह सकती है. जीवनसाथी का सुझाव फायदेमंद होगा. व्यापार व नौकरी में हालात अच्छे रहेंगे. बीते दिन की मेहनत आज लाभ देगी. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा.
शुभांक – 4, 5, 6
मकर:
मनोरथ पूरे होंगे, पूरी लगन से काम करें. बाहरी और अंदरूनी सहयोग मिलता रहेगा. फिजूल की बातों से दूर रहें और अपने कार्य पर ध्यान दें. लेन-देन में आ रही रुकावट दूर करने के प्रयास सफल होंगे. धार्मिक कार्य में समय और धन खर्च होगा. व्यापार में बाधा आ सकती है.
शुभांक – 4, 7, 9
मकर:
स्वास्थ्य में ताजगी बनी रहेगी, जिससे नई ऊर्जा आएगी. संतोष रखने से सफलता मिलेगी. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी. शिक्षा क्षेत्र में उदासीनता रह सकती है. जीवनसाथी की सलाह लाभकारी होगी. व्यापार व नौकरी में हालात अच्छे रहेंगे. शुभ कार्यों का लाभ मिलेगा.
शुभांक – 3, 5, 9
मीन:
योजना बनाकर कार्य आरंभ करें, सफलता निश्चित है. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. श्रेष्ठजनों की सहानुभूति मिलेगी. रुका हुआ लाभ आज मिल सकता है. दिन आनंदमय रहेगा और व्यापारिक प्रगति होगी.
शुभांक – 3, 6, 8
You may also like
जनप्रतिनिधियों का पहला कर्तव्य राष्ट्रहित और जनकल्याण होना चाहिए : सीएम रेखा गुप्ता
हिज्बुल्लाह के निरस्त्रीकरण पर लेबनान से सेना वापस बुलाने पर विचार करेगा इजरायल
हज़ारों बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री के सैन्य प्रेम को उकेरा कैनवास पर
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का किया निरीक्षण
झाबुआ: ग्राम करवड़ में अवैध रूप से खनिज परिवहन करते हुए वाहन पकड़ाया