Mumbai , 5 नवंबर . भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने Wednesday को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जो अब social media पर खूब चर्चा में है.
इस वीडियो में निरहुआ ने बिहार में हो रहे आगामी विधानसभा चुनाव और रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर फैंस से वोट देने की अपील की, लेकिन वीडियो की वजह से उनका यह मैसेज कुछ अलग तरीके से वायरल हुआ और उन्हें social media पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.
वीडियो में निरहुआ हेलीकॉप्टर में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने नमस्ते और प्रणाम करते हुए लोगों से सीधे अपील की कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को वोट दें. उन्होंने कहा, ”बिहार में चुनाव है. कृपया एनडीए के उम्मीदवारों को वोट दें.” हालांकि, चुनाव से जुड़ी यह अपील वीडियो में बहुत छोटी थी.
इसके बाद निरहुआ ने अचानक अपने फैंस से ‘बिग बॉस 19′ में नॉमिनेट हुई Actress नीलम गिरी को वोट देने की अपील करनी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, ”बिग बॉस’ में नीलम गिरी को वोट दें. वह नॉमिनेट हो गई हैं. आप एक बार में उन्हें 99 वोट दे सकते हैं.”
इस वीडियो को लेकर लोग उन्हें social media पर ट्रोल कर रहे हैं कि निरहुआ ने Political चुनाव की बात करते हुए अचानक एक रियलिटी शो की वोटिंग की इतनी लंबी अपील क्यों की.
उनके इस वीडियो पोस्ट पर कुछ लोग लिख रहे हैं कि बिहार का चुनाव महत्वपूर्ण है, लेकिन निरहुआ के लिए बिग बॉस की वोटिंग ज्यादा जरूरी है. कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव और टीवी शो की बातें एक साथ करना थोड़ा अजीब है.
बिहार का आगामी विधानसभा चुनाव 18वीं विधानसभा के लिए है और इसमें कुल 243 सीटों पर मुकाबला होगा. चुनाव दो चरणों में होगा, पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को. पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे.
वहीं, बिग बॉस 19 भी इस समय काफी चर्चा में है. इसे Bollywood सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. नीलम गिरी इस बार शो की प्रतियोगी हैं. उनके अलावा, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज भी नॉमिनेट हैं. बिग बॉस का यह सीजन जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी दोनों प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होता है.
–
पीके/वीसी
You may also like

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का भव्य समापन, सांस्कृतिक रंगों में डूबे नजर आए पर्यटक

चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर काटी नाक

जूनियर्स को थप्पड़ मारने के आरोपों पर टूटी चुप्पी, Nigar Sultana ने दिया करारा जवाब, बोली- 'अफवाह फैलाने से..'

एयर इंडिया ने उड़ानों में देरी को लेकर यात्रियों के लिए जारी किया अलर्ट

सुहागरात कीˈ रात दुल्हन को आया चक्कर स्मार्ट दूल्हा ले आया प्रेगनेंसी किट फिर जो हुआ… टूट गए सारे अरमान﹒




