New Delhi, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran). सितंबर 2025 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के लिए बेहद सफल महीना साबित हुआ. कंपनी की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, खासकर टोयोटा हायराइडर (Hyryder) और हायक्रॉस (HyCross) जैसे मॉडलों की मजबूत डिमांड ने कंपनी की ग्रोथ को नई ऊंचाई दी.
फेस्टिव सीजन, GST सुधारों और हाइब्रिड वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के चलते सितंबर 2025 में टोयोटा की बिक्री पिछले साल की तुलना में 13.81% बढ़कर 27,089 यूनिट्स तक पहुंच गई. आइए जानते हैं, किस मॉडल ने सबसे ज्यादा धूम मचाई—
1. हायराइडर बनी टॉप सेलिंग SUVटोयोटा हायराइडर (Hyryder) सितंबर 2025 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. इसकी 7,608 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 41.28% की शानदार वार्षिक वृद्धि (YoY) है. हालांकि अगस्त 2025 की 9,100 यूनिट्स के मुकाबले महीने-दर-महीने (MoM) बिक्री में 16.40% की गिरावट दर्ज की गई.
2. हायक्रॉस की लोकप्रियता लगातार बढ़ रहीहाल ही में 5-स्टार भारत NCAP रेटिंग पाने वाली टोयोटा हायक्रॉस (HyCross) की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. सितंबर में इसकी 6,436 यूनिट्स बिकीं, जो 39.73% YoY और 10.45% MoM की वृद्धि दर्शाती हैं.
3. रुमियन ने किया बड़ा सरप्राइजटोयोटा रुमियन (Rumion) ने सितंबर में अप्रत्याशित प्रदर्शन किया. हालांकि पिछले साल की तुलना में इसकी बिक्री 57.88% घटी, लेकिन अगस्त 2025 में सिर्फ 68 यूनिट्स के मुकाबले सितंबर में 829 यूनिट्स बिकना 1119.12% की जबरदस्त MoM वृद्धि है.
4. फॉर्च्यूनर, क्रिस्टा और अन्य मॉडलफॉर्च्यूनर (Fortuner) की बिक्री में भी मजबूती रही, जिसकी कुल 2,783 यूनिट्स बिकीं. वहीं, इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) और ग्लैंजा (Glanza) की बिक्री में माह-दर-माह गिरावट आई, लेकिन ग्लैंजा ने वार्षिक स्तर पर हल्की बढ़त दर्ज की.
हायलुक्स (Hilux) और कैमरी (Camry) ने भी अच्छी मांग दिखाई, जबकि वेलफायर (Vellfire) और LC300 की बिक्री में MoM सुधार देखा गया.
जुलाई से सितंबर 2025 की तीसरी तिमाही (Q3) टोयोटा के लिए बेहद मजबूत रही. इस दौरान कंपनी ने 85,550 यूनिट्स बेचीं, जो Q3 2024 के मुकाबले 4.43% की वृद्धि है.
-
हायराइडर (Hyryder) की बिक्री 31.98% बढ़कर 25,522 यूनिट्स हुई.
-
हायक्रॉस (HyCross) की बिक्री 22.19% बढ़कर 18,070 यूनिट्स तक पहुंची.
-
फॉर्च्यूनर (Fortuner) में 18.54% और कैमरी (Camry) में 12.04% की ग्रोथ दर्ज की गई.
-
वहीं, इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) की बिक्री में 21.19% की गिरावट आई, जिससे साफ है कि ग्राहकों का झुकाव अब हायक्रॉस और हायराइडर जैसी हाइब्रिड एसयूवी की ओर बढ़ रहा है.
You may also like

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका और फरहाना ने खूब काटा बवाल, अशनूर और प्रणित संग हुई गंदी लड़ाई

भीषण चक्रवात में बदला मोंथा

हर जगह विवाद करना भाजपा का वैचारिक दिवालियापन: पवन खेड़ा

गुजरात BJP के लिए नासूर बना केजरीवाल का यह 'सिपाही', AAP विधायक की लोकप्रियता ने चौंकाया, गोपाल इटालिया नहीं है नाम

तमिलनाडु पहुंचे उपराष्ट्रपति ने विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों का किया आह्वान





