भुवनेश्वर, 4 नवंबर . Odisha के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित सुदर्शन Patnaयक ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. उन्होंने बालीयात्रा 2025 के अवसर पर नारियल और रेत से बनी दुनिया की सबसे बड़ी रेत कलाकृति तैयार कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
यह कलाकृति पारंपरिक नाव के आकार में बनाई गई है, जिसका आकार 50 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा है. इसे सुदर्शन Patnaयक ने डायन ग्रुप के सहयोग से महज छह घंटे में तैयार किया.
इस अनोखी कलाकृति में 240 टन रेत, 12,000 नारियल और 1,100 दीयों का इस्तेमाल किया गया है. नारियल और दीयों से सजी यह कलाकृति न केवल कला का उत्कृष्ट नमूना है, बल्कि Odisha की समृद्ध समुद्री परंपरा और बालीयात्रा पर्व की सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत रूप में प्रदर्शित करती है.
सुदर्शन Patnaयक ने से बातचीत के दौरान कहा कि Odisha की ऐतिहासिक बालीयात्रा में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है जो 4 हजार सुपारी से कलाकृति बनाई है. बालीयात्रा में घूमने के लिए बहुत सारे लोग आते हैं. यह Odisha का सबसे बड़ा यात्रा होता है. यह लोगों के लिए नया और अनोखी कलाकृति है.
इससे पहले, सुदर्शन Patnaयक ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार आईसीसी वनडे महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम करने पर भारतीय टीम को बधाई देने के लिए बल्ले तथा गेंद की एक कलाकृति बनाई है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

Delhi JNU: यूनियन चुनने के लिए 67% वोटिंग, पहली बार एक साल में हुए दो चुनाव

पूर्णिया में तीन लोगों की मौत, सांसद पप्पू यादव ने कहा-पोस्टमार्टम से आएगी सच्चाई

Birthday Special: लक्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं विराट कोहली, पास में इतने करोड़ की संपत्ति, चौंका देगा कार कलेक्शन

गाजियाबाद में एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले, पुलिस जांच में जुटी

PM मोदी की बहुत इज्जत करते हैं ट्रंप... वॉइट हाउस ने भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा




