Next Story
Newszop

'पीएम मोदी प्रति व्यक्ति आय पर बात क्यों नहीं करते', भारत की आर्थिक उपलब्धि पर बोले टीएस सिंह देव

Send Push

अंबिकापुर, 25 मई . भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. हमने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया. इस उपलब्धि पर देशभर में खुशी की लहर है. हालांकि, अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंह देव ने रविवार को समाचार एजेंसी से कहा कि हम चौथे या तीसरे स्थान की बात करते हैं, लेकिन अमेरिका में प्रति व्यक्ति सालाना आय 80 हजार डॉलर है, जबकि भारत में यह केवल 2,500 डॉलर है. प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर बात नहीं करते. हमें यह भी देखना चाहिए कि हम प्रति व्यक्ति आय के मामले में कहां खड़े हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘मन की बात’ संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर कहा कि यह हर भारतीय का संकल्प है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है. इस पर टी.एस. सिंह देव ने कहा कि अगर यह संकल्प आज लिया जा रहा है, तो क्या पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री रहते हुए मोदी जी ने यह संकल्प नहीं लिया था? यह संकल्प तो देश ने आजादी के समय से ही ले रखा है. देश के लोगों ने समय-समय पर आतंकवाद और नक्सलवाद से लड़ाई लड़ी है और कई हिस्सों में सफलता भी प्राप्त की है. इसका श्रेय उन शहीदों को जाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी.

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिलसिला काफी पहले से चल रहा है. उन्होंने कहा कि दशकों से बस्तर को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिशें होती रही हैं और आज विकास की गति बढ़ी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर आज कोई इसका श्रेय लेना चाहता है, तो यह उन शहीदों का अपमान होगा जिन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है.

पीएसके/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now