सूरत, 6 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने के आह्वान पर सूरत के विभिन्न क्षेत्रों के दो हजार से ज्यादा उद्यमी प्रोग्रेसिव अलायंस के तहत एकत्रित हुए. उन्होंने प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और स्थानीय व्यवसायों को मजबूत करने के साथ देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया.
सूरत के प्रोग्रेसिव अलायंस के प्रमुख कमल दियोरा ने से बातचीत के दौरान बताया कि हम व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री को यह बताना चाहते हैं कि 15 हजार करोड़ के व्यावसायिक नेटवर्क का प्रतिनिधित्व करने वाला यह गठबंधन, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के उनके दृष्टिकोण का पूर्ण समर्थन करता है. हम ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे द्वारा बनाए गए उत्पाद और सेवाएं हम देश-विदेश तक पहुंचाकर भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर परिस्थितियां बदल रही हैं, हर देश अपनी अर्थव्यवस्था को लेकर सतर्क हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने जनता और कारोबारियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया है, इससे हम आत्मनिर्भर हो सकेंगे.
व्यवसायी आशीष सुखाड़िया ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के मिशन को भारतीय होने के नाते सपोर्ट करते हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था चौथी सबसे बड़ी बन चुकी है. अमेरिका में 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद उत्पाद महंगे हो जाएंगे. अगर हम सब मिलकर ‘वोकल फॉर लोकल’ आंदोलन को मजबूत करें, तो हमारा घरेलू बाजार ही महत्वपूर्ण वृद्धि को गति दे सकता है. भारतीयों के रूप में, हमें एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए और सामूहिक रूप से आगे बढ़ना चाहिए. हम प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का पूरा समर्थन करते हैं और भारत को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
व्यवसायी अमित कोलाडिया ने कहा कि प्रोग्रेसिव अलायंस ने टैरिफ के अंतर्गत बिजनेस मीट किया. हमने इस बात पर विचार-विमर्श किया कि प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन के तहत कारोबारी के तौर पर हम क्या कर सकते हैं. ऐसा कौन सा उत्पाद हम लॉन्च कर सकते हैं और मौजूदा उत्पादों में सुधार कर किस तरह से देश-विदेश में पहुंचाएं.
–
एएसएच/एबीएम
The post सूरत : पीएम मोदी की ‘वोकल फॉर लोकल’ अपील, देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में जुटे व्यवसायी appeared first on indias news.
You may also like
800 करोड़ जीएसटी घोटाला मामला: ईडी ने रांची में छह ठिकानों पर शुरू की छापेमारी
योग से तनाव को दें मात, रोजाना करें इन तीन योगासनों का अभ्यास
करण सिंह ग्रोवर ने गाया एल्विस प्रेस्ली का रोमांटिक गाना, बिपाशा ने गले लगाकर जताया प्यार
ट्रंप का बड़ा ऐलान: कंप्यूटर चिप्स और सेमीकंडक्टर पर लगेगा 100% टैरिफ
ट्रंप टैरिफ को लेकर सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव