मुंबई, 3 मई . भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस की शनिवार को पुण्यतिथि है. उन्होंने हिंदी सिनेमा में ‘मदर इंडिया’, ‘बरसात’, ‘अंदाज’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘चोरी-चोरी’, ‘आग’ समेत कई हिट फिल्में दीं. उनकी फिल्में आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं. साल 1981 में कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था. पुण्यतिथि पर उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त ने मां को याद किया और तस्वीरें साझा करते हुए दिल छू लेने वाला नोट लिखा.
संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर मां नरगिस की तीन तस्वीरें शेयर कीं. तीनों ही तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं. पहली तस्वीर में नरगिस नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें वह और उनकी बहन प्रिया दत्त काफी छोटी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में उनकी मां नरगिस और पिता संजय उनके साथ मस्ती कर रहे हैं. तीसरी तस्वीर में वह अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं और बराबर में मां नरगिस खड़ी हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, “भले ही वह अब हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है.” फैंस उनके पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं.
नरगिस पर कई किताबें लिखी गई हैं. इस कड़ी में मशहूर लेखिका किश्वर देसाई की किताब ‘डार्लिंगजी: द ट्रू लव स्टोरी ऑफ नरगिस एंड सुनील दत्त’ में उनकी प्रेम कहानी का जिक्र किया गया है. इस किताब के मुताबिक, फिल्म ‘मदर इंडिया’ में एक सीन को शूट करने के लिए सेट पर असली आग लगाई गई थी. यह आग पुआल के ढेर में लगती है, जिसमें नरगिस को कूदना होता है. उन्हें बचाने सुनील दत्त जाते हैं, जो फिल्म में उनके बेटे बने हैं. लेकिन, अचानक आग बेकाबू हो जाती है और शूट एक हादसे में बदल जाता है और उसकी लपटें नरगिस को छूने लगती हैं. डर के मारे सभी पीछे हटने लगते हैं. लेकिन सुनील दत्त अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लेते हैं. इस दौरान वह खुद भी बुरी तरह झुलस गए थे.
इस घटना के बाद नरगिस का नजरिया बदल गया और उन्हें सुनील में एक सच्चा जीवनसाथी दिखने लगा. दोनों ने 11 मार्च, 1958 में शादी कर ली.
–
पीके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी 〥
सर्दी का रामबाण इलाज है काली मिर्च, जुकाम-खांसी सहित इन बीमारियों से करती है रक्षा 〥
कम पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है किडनी की ये बीमारी. जानिए कितना करना चाहिए पानी का सेवन 〥
शिवभक्तों के लिए वरदान है श्री रुद्राष्टकम, जानें इसका आध्यात्मिक रहस्य
क्या आपको पेशाब करते टाइम होती है जलन तो ये है इसका उपाय। जरूर आजमाए? 〥