विशाखापत्तनम, 30 अप्रैल . आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से तीन महिलाओं समेत 8 श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर लिखा, “श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी के चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से श्रद्धालुओं की मौत से मैं बहुत दुखी हूं. भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से हुई इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैंने वहां के हालात के बारे में जिला कलेक्टर और एसपी से बात की है. मैंने घायलों को इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए हैं. मैं समय-समय पर स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं.”
बुधवार को शुरू होने वाले वार्षिक उत्सव चंदनोत्सवम के दौरान दर्शन के लिए टिकट खरीदने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर दीवार गिर गई. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा अन्य विभागों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि मलबे से आठ शवों को निकाला गया और किंग जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया. मृतकों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता, विशाखापत्तनम जिला कलेक्टर एमएन हरेंधीरा प्रसाद और पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. यह घटना मंदिर के वार्षिक उत्सव चंदनोत्सवम की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई. अधिकारियों के अनुसार, 300 रुपये का टिकट खरीदने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु दीवार गिरने से मारे गए या घायल हो गए.
पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने श्रद्धालुओं की दुखद मौत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया. इसे हृदय विदारक घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि भगवान के दिव्य स्वरूप के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को इस तरह दुखद तरीके से अपनी जान गंवानी पड़ी.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Garena Free Fire Max Redeem Codes for April 30, 2024: Claim Free Diamonds, Gun Skins, and More
BITSAT 2025: Application Correction Window Now Open, Session 1 Exam Scheduled for May 26–30
रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ी गई 6.50 लाख की अवैध शराब, गुजरात ले जाते समय ड्राइवर गिरफ्तार
पहलगाम हमला: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की ख़बरों से पाकिस्तानी शेयर बाज़ार लुढ़के
जीजा का साली से बात करना कोई जुर्म नहीं, एक अजीबोगरीब केस में जज ने सुनाया ये अहम फैसला 〥