New Delhi, 30 अगस्त . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हाल ही में दरभंगा में पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा तोड़ी गई, यह शर्मनाक है.
से बातचीत में जदयू नेता ने कहा कि यह लोकतंत्र की भाषा नहीं है. आप हमसे असहमत हो सकते हैं, आप चुनाव में हमें हरा भी दीजिए, लेकिन पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना शर्मनाक है. आप किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं?
जदयू नेता के अनुसार, संसदीय लोकतंत्र के 75 वर्षों में ऐसा पहली बार हो रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को ‘घुसपैठिये बचाओ यात्रा’ कहने पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि मतदाता सूचियों में कुछ नाम दोहरे हैं और ऐसी खबरें हैं कि इसमें विदेशी और पड़ोसी देशों के मतदाता भी शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केवल इसी ओर इशारा कर रहे हैं और इसमें गलत क्या है?
बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी राजद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के पीछे चल रही है, जब इस पर जदयू नेता केसी त्यागी से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख और पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ऐतिहासिक भूल कर रहे हैं. बिहार में कांग्रेस ने बढ़त ले ली है.
त्यागी के अनुसार, बिहार में जो कांग्रेस चाहती थी वह हो रहा है. राजद को इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को ऊपर नहीं रखा, बस इस्तेमाल किया. लालू यादव और उनके बेटे ऐतिहासिक गलतियां कर रहे हैं.
बता दें कि बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा जारी रही है. 1 सितंबर को Patna के गांधी मैदान में एक जनसभा के साथ ही इस यात्रा का समापन होगा.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
मप्रः दो आईएएस पदोन्नत, दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला बने अपर मुख्य सचिव
इकॉनामिक कॉरिडोन बनने से सागर-छतरपुर का सफर होगा आसानः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर यूजी और पीजी के लिए विशेष सीएलसी चरण एक सितंबर से
इंदौरः मंत्री पटेल ने ग्राम बांक में एम.आर.एफ. प्लांट का निरीक्षण किया
भारत की प्राचीन ज्ञान परम्परा विश्व कल्याण की आधारशिला : मंत्री परमार