Mumbai , 21 अक्टूबर . Maharashtra के मीरा भाईंदर शहर के काशीगांव क्षेत्र में स्थित डाचकुल पाड़ा इलाके में Monday शाम दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह तनाव इलाके में लंबे समय से चली आ रही कुछ समस्याओं और आपसी आरोप-प्रत्यारोप के कारण बढ़ा.
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इलाके में किराए के एक कमरे में 15 से 20 युवक रह रहे थे, जो क्षेत्र की कुछ लड़कियों से आए दिन छेड़छाड़ करते रहते थे. इसके चलते नागरिक पहले भी Police स्टेशन में शिकायत कर चुके थे, लेकिन उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस परिवार ने आवाज उठाई, उनसे बदला लेने के लिए लगभग 20 से 25 युवक इलाके में पहुंचे. उन्होंने रिक्शा पार्किंग को बहाना बनाकर विवाद की शुरुआत की और चार से पांच लोगों के साथ मारपीट की. इससे इलाके में तनाव और बढ़ गया.
घटना के तुरंत बाद, Police मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने इलाके में Police बल तैनात कर दिया. Police ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की बड़ी हिंसा या नुकसान न हो.
Police अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें, ताकि स्थिति और बिगड़ने से रोकी जा सके.
स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को कानून के तहत दंडित किया जाएगा. साथ ही स्थिति पर Police की निगरानी लगातार जारी है.
अधिकारियों ने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले दिनों में कोई अप्रिय घटना न हो और इलाके में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
Chandigarh Horror: बेटा नहीं राक्षस है... दिवाली पर शख्स ने अपनी मां को 16 बार चाकू घोंपा, फिर गला काटकर मार डाला
देहरादून में होगा 47 वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा, ये है उद्देश्य
क्या करें, अखिलेश यादव को समझ ही नहीं कि हम हिंदू... क्रिसमस वाले बयान पर 'दीपोत्सव की सीता' का फूटा गुस्सा!
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का दावा, 'पटाखे फोड़ने की अनुमति के बाद भी घटा प्रदूषण'
इस बिहार चुनाव पटना बना 'महाभारत का कुरुक्षेत्र', BJP का चक्रव्यूह कैसे भेद पाएगी तेजस्वी-कांग्रेस की टीम? समझिए