New Delhi, 26 अक्टूबर . New Delhi के गुरुद्वारा मोती बाग से ‘चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा’ निकली और 29 अक्टूबर को Patna साहिब पहुंचेगी. इस बीच Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने इस यात्रा की तस्वीरें social media प्लेटफॉर्म पर शेयर कीं.
Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि जीवन मेरा धन्य हुआ है, गुरु के चरणों में शीश नवाने से. धन धन गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़ा साहिब के दर्शन कर संगत भाव विभोर हो उठी.
उन्होंने आगे कहा कि चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा की (फरीदाबाद-आगरा व आगरा-बरेली) की ये ऐतिहासिक तस्वीरें पवित्र जोड़े साहिब के साक्षात् दर्शन हैं. सचमुच किसी बड़े सौभाग्य की बात है. गुरु महाराज जी की कृपा सभी पर बनी रहे.
बता दें कि Union Minister हरदीप सिंह पुरी के परिवार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पिछले तीन सौ वर्षों से उनके पास सुरक्षित रखे गए श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी एवं माता साहिब कौर जी के ‘जोड़े साहिब’ को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप दिया. Prime Minister Narendra Modi ने अपील की कि पवित्र ‘जोड़े साहिब’ के दर्शन करने अवश्य आएं.
पीएम Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Union Minister हरदीप सिंह पुरी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा था कि गुरु चरण यात्रा श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के महान आदर्शों से हमारा जुड़ाव और गहरा करे, यही कामना है. मैं उन क्षेत्रों के लोगों से आग्रह करता हूं, जहां यह यात्रा जाएगी कि वे पवित्र ‘जोड़े साहिब’ के दर्शन करने अवश्य आएं.
इससे पहले Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर कर कहा कि खालसा पंथ के संस्थापक, दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी का पवित्र जोड़ा साहिब ‘चरण सुहावा’ 300 से अधिक वर्षों से हमारे परिवार के पास है. मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मेरा परिवार पवित्र अवशेषों की अभिरक्षा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप रहा है.
–
डीकेपी/





