छपरा, 1 नवंबर . बिहार में छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर एनडीए Government और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव पर निशाना साधा है. खेसारी लाल यादव ने निरहुआ के कृष्णवंशी न होने और यदुमुल्ला वाले बयान पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि “क्या मुसलमान हमारे भाई और देश के नागरिक नहीं हैं? जब से वह (निरहुआ) भाजपा में गए हैं, तब से ऐसे हो गए हैं. उससे पहले उन्होंने अपनी फिल्मों में 6 से 7 बार मुसलमान शख्स का किरदार निभाया है. पहले ये विचारधारा कहां गई थी? लेकिन मैं दल बदलू नहीं हूं, मेरे लिए इंसान की जात मायने नहीं रखती और मैं मंदिर-मस्जिद के साथ-साथ रोजगार भी चाहता हूं.”
एनडीए Government पर निशाना साधते हुए खेसारी लाल यादव ने कई आरोप लगाए. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं यहां नहीं रहता, लेकिन बाहर कमा रहा इंसान दूर से बैठकर भी परिवार को चला सकता है.
राजद प्रत्याशी खेसारी लाल ने कहा कि यही निश्चय मैंने भी किया है कि मैं कहीं भी रहूंगा लेकिन छपरा के विकास के लिए काम करूंगा.
उन्होंने कहा कि Gujarat में भी पहले जंगल राज था, लेकिन वहां अब 200 से ज्यादा फैक्ट्रियां बन चुकी हैं, लेकिन बिहार में 20 साल से एनडीए Government है, लेकिन एक भी फैक्ट्री नहीं है. क्या बिहार एक भी फैक्ट्री लगने के लायक नहीं है?
दो दिन पहले दिनेश लाल यादव ने खेसारी लाल यादव पर कृष्णवंशी न होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि “राम मंदिर का विरोध करने वाला कृष्ण का वंशज कैसे हो सकता है? यादव वंश श्री कृष्ण से जुड़ा है, लेकिन जो राम का विरोध करेगा, वो कैसे कृष्णवंशी हो सकता है? ये तो यदुमुल्ला है.”
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी Saturday को खेसारी लाल यादव को चुनावों में संभलकर बोलने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और कुछ लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं. जो राम मंदिर का सगा नहीं, वो किसी का सगा नहीं होता.
–
पीएस/वीसी
You may also like

जॉब के लिए बुला रहा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का देश! स्किल वर्कर्स के लिए लॉन्च करेगा नया वर्क वीजा

नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने का संकल्प दोहराया, लेबनान से हिज्बुल्लाह पर लगाम लगाने को कहा

सुनील शर्मा ने नागसेनी के पड्यारना में चल रहे केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा की

करंट से पत्नी को बचाने में पति की हुई मौत, पत्नी गंभीर

Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या को अमल ने कहा सपेरा तो एकता ने बताया कौन है नागिन, इस घरवाले का खत्म हुआ शो में सफर




